Home > स्थानीय समाचार > लोहिया संस्थान में वसूली का लगा आरोप

लोहिया संस्थान में वसूली का लगा आरोप

पैसा न देने पर नहीं मिलता काम, सफाई कर्मियों से जुड़ा वीडियो वायरल
लखनऊ, (यूएनएस)। डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एक बार से विवादों में हैं। यहां से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सफाई कर्मियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी पर काम के बदले सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि निजी कंपनी के कर्मचारी बड़े अफसरों के इशारे पर सफाई कर्मियों से पैसे मांगते हैं। वायरल वीडियो में युवक काम के बदले वसूली करने की बात कह रहा हैं। हालांकि वायरल वीडियो की अभी तक लोहिया संस्थान की तरफ से पुष्टि नहीं की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, लोहिया संस्थान में प्राइम क्लीनिंग सिक्योरिटी के पास संस्थान की सफाई का जिम्मा है। कंपनी के पास करीब 600 सफाई कर्मचारी हैं। जिनका वेतन करीब 9 हजार रूपये प्रतिमाह बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक यह कहते हुये सुनाई पड़ रहा है कि पिछले महीने में उसे कुल 6 दिन काम करने का मौका मिला था, फिर उससे 30 हजार रुपये की मांग की गई। पैसे देने के बाद ही उसे आगे काम देने को कहा गया है। युवक पैसे नहीं दे सका, इसलिए उसे काम नहीं मिला। कंपनी के मैनेजर सतेंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं। कंपनी का कोई कर्मचारी इस बर्ताव करें, ये संभव नही। हालांकि जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *