Home > स्थानीय समाचार > 18 से कलमबंद हड़ताल करेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

18 से कलमबंद हड़ताल करेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोशिएसन ने किया ऐलान
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए 120 दिनों के आश्वासन की अवधि समाप्त होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे चुका है। शुक्रवार को राजधानी के प्रेस क्लब में 18 से कलमबंद हड़ताल करने की जानकारियां देते हुए प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 120 दिनों में मांगे पूरी कर देने का आश्वासन दिया था परंतु ये समय भी बीत चुका है और कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिलाध्यक्ष प्रभावती ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सम्मानजनक मानदेय देने का वायदा किया था जिसको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में बहुत रोष है। मांगो को लेकर हमने सड़कों पर बहुत पसीना बहाया है और विपरीत परिस्थितियों में काम करते रहने के बाद भी हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई पर सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष उषा मौर्या ने कहा कि जब तक सरकार हमें नियमित सरकारी कर्मचारी नहीं घोषित करेगी तब तक हम लोग कलमबंद हड़ताल करेंगे। हमारी 17 मांगो को स्वीकृत करना ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *