Home > स्थानीय समाचार > भाजयुमों के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास सिंह ने लोगों को किया जागरूक, बाटें पत्रक

भाजयुमों के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास सिंह ने लोगों को किया जागरूक, बाटें पत्रक

मोहनलालगंज, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया बूथ अध्यक्षों व परिवारों से संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वितीय के एक वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास सिंह ने मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा गांव की बूथ संख्या 162 पर बूथ अध्यक्ष व परिवारों से संपर्क करने के साथ ही लोगों को जागरूक किया विकास सिंह ने बताया कि कुंभरावा मंडल के प्रभारी होने के नाते अतेसुआ सेक्टर ग्राम सभा हिम्मतपुर के बूथ अध्यक्षों से भी संपर्क किया गया। केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि 70 सालों से कश्मीर में 370 व 35 ए धारा को हटाकर कश्मीर के विकास की राह अग्रसर की साथ ही विकास सिंह ने कहा केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक जैसी प्रथा को समाप्त किया अध्यक्ष ने कहा कोरोना जैसी घातक बीमारी फैलने के बाद जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल प्रभाव से निर्णय लिया जिससे इस महामारी को काफी हद तक फैलने से रोका जा सका, साथ ही जिस प्रकार उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस महामारी के दौरान बेरोजगार लोगों के लिए मनरेगा द्वारा रोजगार दिए जाने का निर्णय किया वह भी काफी सराहनीय है, साथ ही अध्यक्ष ने फेस मास्क और सैनिटाइजर वितरण भी किया, लोगों को जागरूक करते हुए बताया 2 गज की दूरी है बहुत जरूरी, व हमेशा चेहरे पर मास्क लगाकर रहना चाहिए साथ ही सभी को प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए पत्र भी बांटे कार्यक्रम में मंडल महामंत्री राधेश्याम गुप्ता युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी आकाश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा सेक्टर संयोजक राम नरेश रावत व अरुण सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *