Home > स्थानीय समाचार > आॅल बैंक षक्ति: इलाहाबाद बैंक की महिला  सषक्तिकरण बचत खाता योजना

आॅल बैंक षक्ति: इलाहाबाद बैंक की महिला  सषक्तिकरण बचत खाता योजना

लखनऊ | आज भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, इलाहाबाद बैंक द्वारा महिला सषक्तिकरण से जुड़े अपने नए बचत खाता उत्पाद ‘आॅल बैंक षक्ति’ योजना का लोकार्पण किया गया। के0जी0एम0 विष्वविद्यालय के सभागार में वरिश्ठ चिकित्सकों तथा महिला ग्राहकों की उपस्थिति में बैंक के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्र महाप्रबन्धक श्री दिनेष कुमार ने यह योजना महिला ग्राहकों को समर्पित की। इस अवस

र पर उप महाप्रबन्धक श्री पी0 के0 अरोड़ा, सहायक महाप्रबन्धक श्री डी0 एस0 रेड्डी तथा अन्य वरिश्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के अवसर पर के0जी0एम0यू0 की वरिश्ठ महिला चिकित्सक डा0 विनीता दास, डा0 मधुमति गोयल, डा0 नीरा कोहली, डा0 सुनीता तिवारी आदि को सम्मानित किया गया तथा इस योजना के अन्तर्गत नए खाते खोलने वाली महिलाओं को पासबुक सहित किट वितरित की गई। इस नए बचत खाता योजना के अन्तर्गत महिलाओं को रियायती दर पर लाॅकर सुविधा, निःषुल्क धन प्रेशण सुविधा, निःषुल्क डिमेट खाता, गृह ऋण/कार ऋण पर षून्य प्रोसेसिंग षुल्क, कार ऋण व दुपहिया वाहन ऋणों हेतु न्यूनतम मार्जिन, वेतन भोगी महिलाओं हेतु ओवरड्राफ्ट सुविधा तथा रियायती प्रीमियम दर पर स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान की जाएगी। यह योजना भारत में महिला सषक्तिकरण के क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक द्वारा उठाया गया एक मजबूत कदम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *