Home > स्थानीय समाचार > महापौर ने नवरात्र की तैयारियो का जायजा लिया

महापौर ने नवरात्र की तैयारियो का जायजा लिया

लखनऊ। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी पावन पर्व नवरात्रि एवं रामनवमी के अवसर प देवी मंदिरों एवं शोभायात्रा मार्गों की सफाई, पेयजल एवं जलनिकासी, मार्ग-प्रकाश सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने शहर के प्रमुख मंदिरों का दौरा किया । सबसे पहले महापौर जोन 2 स्थित कुण्डरी रकाबगंज में शीतला देवी मंदिर पर पहुँची जहाँ मंदिर के महंत-पुजारी, पार्षद रजनीश गुप्ता, नगर अभियंता डी० डी० गुप्ता, सहायक अभियंता आनंदसिंह ,मार्ग प्रकाश के अधिकारी सेंगर, इंस्पेक्टर आशीष पांडेय आदि लोग उपस्थित थे। राहगीरों और मंदिर के पुजारियों ने महापौर को बताया कि नवरात्रि आने पर आपके आदेशो का अनुपालन से ही नवरात्रि के पूर्व इतनी सफाई दुरुस्त है, परन्तु अगर ऐसी ही सफाई और व्यवस्था रोज हो तो और ज्यादा अच्छा रहेगा , इस पर महापौर ने तुरंत सम्बंधित अधिकारी को एक सफाई कर्मचारी नियुक्त कर रोज सफाई करवाने के आदेश दिए । इसके बाद महापौर जी ने रकाबगंज स्तिथ राधा-कृष्णा मंदिर, संतोषी माता मंदिर और सिद्धनाथ मंदिर जाकर भी माथा टेका और व्यस्थाओ का जायजा लिया, साथ ही वहाँ के कर्मचारियों, फूल बेचने वालों , मंदिर के पुजारियों और भक्तों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए ।
कुण्डरी रकाबगंज के बाद महापौर सीधे जोन 6 चौक स्थित काली जी मंदिर और चौपाटियों स्तिथ संदोहन देवी मंदिर पहुची जहाँ पानी की टंकी के पास पड़े कचड़े पर महापौर ने अधिकारी को फटकार लगाई, वहाँ मंदिर के पदाधिकारियों ने महापौर जी को बताया कि मंदिर के सामने स्थित नगर निगम के कुड़ेघर से कूड़ा सड़क पर आता है जिससे गंदगी फैलती है और बदबू भी अति है जिसपर महापौर ने जेड० ओ० बिन्नो रिजवी को कुड़ेघर में कम्पेक्टर लगवाने के निर्देश दिए और कर्मचारिओं को कूड़ा सड़क पर ना फैलानें और कुड़ेघर के अंदर ही डालेनें के निर्देश दिए। संदोहन देवी मंदिर मार्केट में स्तिथ आस्था सृंगार पार्लर की संचालिका सीमा तिवारी ने महापौर जी से शिकायत की कि लोग यहाँ नालियों में पेशाब करते है जिसपर महापौर ने शख़्त होते हुए मंदिर परिषर के बाहर सामुदायिक शौचालय बनवाने के लिए उचित स्थान चिन्हित करने के निर्देश जेड०ओ० बिन्नो रिजवी को दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद रमेश कपूर बाबा,जोनल अधिकारी बिन्नो रिज़वी,अधिशासी अभियंता सुरेश सक्सेना,मार्ग प्रकाश अभियंता आशुतोष टंडन,व्यापारी नेता अभिषेक खरे और मंदिर समिति के प्रमुख पदाधिकारी राम नाथ खन्ना जी आदि भारी मात्रा में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *