Home > स्थानीय समाचार > गठबंधन के मतदाताओं के क्षेत्र में मशीने क्यों हुई खराब: अखिलेश यादव

गठबंधन के मतदाताओं के क्षेत्र में मशीने क्यों हुई खराब: अखिलेश यादव

लखनऊ। बीते दिन यूपी के कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनाव में प्रशासन की तरफ से काफी लापरवाही देखने को मिली थी। यहाँ पर कई ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब हो गयी थी जिसके वजह से मतदाताओं को 2-3 घंटे तक लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। इस घटना पर सपा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसके मतदाताओं को वोट देने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है। इसके अलावा सपा ने कहा कि जानबूझ कर इस उपचुनाव को रमजान के महीने में रखा गया जिससे मुसलमान गर्मी होने के कारण वोट देने नहीं निकल पायेगा। इस मुद्दे पर आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस की जिसमें उन्होंने कई बड़े बयान दिए। सपा कार्यालय पर पूर्व पीएम चैधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि समाजवादी हमेशा से चैधरी चरण सिंह के दिखाए रास्ते पर चलते आये हैं। इसके बाद उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान भारी पैमाने पर मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी घटनाओं से आम लोगो का मशीनों से भरोसा उठता जा रहा है। एक मशीन के बाद कई सारी मशीनें खराब होना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में ईवीएम से मतदान होना लोकतंत्र के लिए खतरा है। ऐसे में आगे से सरे चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। सपा हमेशा से इस बारे में आवाज उठाती आयी है। इस तरह जनता का विश्वास लोकतंत्र में और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बात सुनने को मिल रही कि खास रणनीति के तहत मशीनें खराब की गयी थी। उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया। जनता में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी और रोष है। जो वादा किया गया जनता से वो पूरा नहीं हुआ। कर्ज माफी ने किसानों को निराश किया। गन्ना किसानों के साथ धोखा किया गया। सरकार ने नहीं बताया कि बकाया पैसा कब दिया जाएगा। यही कारण है कि रणनीति के तहत रोड शो भी किया गया। पीएम उपचुनाव पर असर डाल रहे थे तो सीएम योगी भी करने लगे। मुझे खुशी है कि कैराना और नूरपुर की जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है। गर्मी के कारण कहना कि मशीन खराब हुई तो सिर्फ गठबंधन के मतदाताओं के क्षेत्र में मशीने क्यों खराब की गई। मुझे खुशी है कि जनता ने बीजेपी को अपना जवाब बता दिया है। अब सभी पार्टियाँ कह रही है कि म्टड से नहीं बैलेट से वोट पड़ना चाहिए। हमें एकजुट होकर म्टड के खिलाफ आवाज उठानी होगी। कैराना में 73 बूथों पर फिर से मतदान होने जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि जानबूझकर जनता के ऊपर लाठीचार्ज किया लेकिन खुशी है कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ जाकर वोट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *