Home > स्थानीय समाचार > दिव्यांगों के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा- महापौर

दिव्यांगों के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा- महापौर

लखनऊ | अमीनाबाद स्थित गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की उत्तर प्रदेश शाखा के तत्वाधान में दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों की लम्बित समस्यायों पर विचार गोष्ठी एवं उपकरण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस मौके पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के महासचिव एस० के० रूंगटा, महासचिव डॉ कुसुमलता मालिक एवं प्रदेश महासचिव शिव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। ब्लाइंड स्कूल कानपुर के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का गायन किया गया। कार्यकारिणी सदस्य शशि गुप्ता ने महापौर का माल्यार्पण किया एवं शॉल भेंट की। महापौर ने अपने उदबोधन में कहा कहा कि आज जरूरत है कि हम दिव्यांगों के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलें। उनके प्रति मानवीय दृष्टि का परिचय दें। उनमें निहित हीन भावना को दूर कर उनमें आत्म विश्वास जगाएं। उनके पुनर्वास के लिए प्रयत्नशील रहें। उन्हें यह अनुभव कराया जाए कि वे भी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। उन्हें भी एक सामान्य व्यक्ति के समान अधिकार प्राप्त हैं। हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों के उत्थान के लिये अनेकों योजनाओं की शुरुआत की है जिससे उनके जीवन में असीम संभावनाएं एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। महापौर ने दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ी शौकत एवं संदीप का सम्मान किया एवं अन्य मेधावियों को पुरस्कार एवं चेक वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *