Home > स्थानीय समाचार > योगी सरकार औचक निरीक्षण कर अच्छा कर रही है पर ये पॉच सालों तक चले : अदिति सिंह

योगी सरकार औचक निरीक्षण कर अच्छा कर रही है पर ये पॉच सालों तक चले : अदिति सिंह

घरेलू और नलकूप बिजली को अलग कर दिया जाये
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी के प्रेस क्लब में रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने रायबरेली विधानसभा क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर प्रेस क्लब का आयोजन किया । कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहली प्रेस वार्ता है । काम करने की योजनाओं पर बोलतें हुए कहा कि बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है पर विधानसभा में हम सात विधायक मिल कर जनता के लिये काम करेंगे । जनता के आशीर्वाद से काम पूरा करूंगी । जो सही नहीं लगेगा उस पर ऊंगली उठाऊंगी ताकि प्रदेश का विकास कर सकू । केन्द्र सरकार से प्रदेश सरकार के बीच हुए बिजली समझौते की तारीफ़ करते हुए कहा कि बिजली की हमारे क्षेत्र में बहुत दिक्कत है । ये सुन कर अच्छा लगा कि 24 धंटे बिजली आ सकती है । नलकूप के लिये बिजली की बात करते हुए अदिति ने कहा कि यदि किसानों को पूर्णकालिक बिजली मिल सके तो कितनी सुंदर बात होगी । सरकार को चाहिए कि प्राइवेट और नलकूप बिजली को अलग कर दिया जाये । किसानों के लिये पूरी सबसिडी पर नलकूप बिजली की व्यवस्था की जाये । अदिति ने कहा कि मैं विधानसभा में भी इस विषय पर सवाल उठाऊंगी । जनता से बिजली चोरी रोकने और समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील करते हुए कहा कि जनता अपना काम पूरा करे रही बात बिजली विभाग की तो हम हर कदम पर संघर्ष करेंगे । विधायक अदिति सिंह ने कहा कि हम लोग जब भी गॉवों में कैम्पेन चलाते है तो जनता से बार बार अपील करते रहते है कि भईया समय से बिजली बिल जमा करे ।
योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि औचक निरीक्षण बहुत अच्छी बात है पर ये पूरे पॉच सालों तक ऐसे ही चले । रायबरेली का औचक निरीक्षण करने का निमंत्रण देते हुए अदिति ने कहा कि विधायक या सांसद के अलावा कार्यदायी संस्थाओं की भी जिम्मेदारी होती है ।  कांग्रेस की विधानसभा में हार पर बोलतें हुए अदिति सिंह ने कहा कि हार तो हुई है और हम लोग समीक्षा कर रहे है, लोगों से बात कर रहे है । ईवीएम मशीन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विद्वान जन कह रहे है तो हो सकता है कि कोई गड़बड़ी हुई हो पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखे तो ऐसी कोई बात नज़र नहीं आती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *