Home > स्थानीय समाचार > कैबीनेट के फैसले सराहनीय, गोरखपुर और आगरा एयरपोर्ट का नाम बदलने का स्वागत है : शलभमणि त्रिपाठी

कैबीनेट के फैसले सराहनीय, गोरखपुर और आगरा एयरपोर्ट का नाम बदलने का स्वागत है : शलभमणि त्रिपाठी

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने यूपी कैबिनेट की तीसरी बैठक में हुए फैसलों पर खुशी जताते हए कहा कि ये फैसले आने वाले वक्त में गांव, गरीब और किसान के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।  त्रिपाठी ने कहा कि पिछली सरकार में किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। कई बार खराब मौसम के चलते किसान भाइयों की फसल बर्बाद हो जाती थी पर फसल का बीमा ना होने के चलते उनकी मदद नहीं हो पाती थी। ऐसे में फसल बीमा योजना का कैबिनेट का फैसला किसान भाइयों के लिए काफी मददगार होगा और इससे किसान भाइयों का जीवन बेहतर होगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र से भी किसान भाइयों को काफी मदद मिलेगी और उनके लिए बेहतर खेती का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, गांवों में ज्यादा बिजली का इंतजाम भी हो गया है, सस्ते सिंचाई उपकरण देने में भी सरकार जुट गई है, उजाला योजना के तहत सस्ते एलईडी बिजली उपकरण देने की भी शुरूआत हो गई है। इसके अलावा सूखे पड़े तालाबों को लबालब करने के अलावा तालाबों से अवैध कब्जे हटाकर उनको संरक्षित करने का अभियान भी शुरू हो चुका है। यही नहीं गन्ना किसानों के तुरंत भुगतान और गेहूं की समय से खरीद के आदेशों से भी किसान भाइयों को काफी राहत मिली है। इन फैसलों से साफ है कि सरकार गांव, गरीब किसानों के लिए समर्पित हैं और उसकी प्राथमिकता हर हाल में गांव और किसान भाइयों की जिंदगी संवारने की है। इन फैसलों के लिए पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को बधाई देती है। त्रिपाठी ने आगरा एयरपोर्ट का नाम पण्डित दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट और गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट करने के साथ ही साथ विकलांग जन विकास विभाग का नाम दिव्यांग जन सशक्तिरण करने के फैसले का  भी स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *