Home > पश्चिम उ० प्र० > मेरठ > स्टेट हाईवे आर्थटी व एप्को के कार्यालय घेरेगी भाकियू

स्टेट हाईवे आर्थटी व एप्को के कार्यालय घेरेगी भाकियू

साधारणसिर में अन्डरपास न बनाने से बढ़ रहा क्षेत्रीय किसानों का गुस्सा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य राज मार्ग प्राधिकरण एंव एपको के अधिकारी अपनी हिटलर शाही चलाकर तहसील सदर एंव देवबन्द तहसील के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के अधिकारों का हनन कर फोर लेन का निर्माण कर रहें है। ग्रामीणों ने किसान नेता अरूण राणा की अगुवाई में अपनी समस्याओं लेकर किसान दिवस मे मण्डलायुक्त को जो शिकायती पत्र दिया गया वह किसी भी सम्बन्धित विभाग में नही मिल पा रहा है। यानिके के किसानों की समस्या का निदान होने की बजाय शिकायती पत्र ही गायब कर दिया गया। ताकि न रहे बांस और न बजे बासुरी।
उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा देवबन्द-सहारनपुर मार्ग को फोर लेन का बनाया जा रहा हैं। इस मार्ग पर गांव साधारणसिर, बढेडी कोली, इसहाकपुर, नासिरपुर, डिगोली, ताजपुरा, पनियाली एंव बसेडा समेत कई अन्य गांव स्थित हैं। इन सभी गांवों के अधिकाशं लोग खेती-बाडी के कार्य से जुडे हैं। इन सभी गांवों के किसान अपना गन्ना भी क्षेत्रीय गांगनौली शुगर मिल को आपूर्ति करतें हैं। किसान नेता अरूण राणा के अनुसार इन गांवों का लगभग 30 से 40 प्रतिशत गन्ना गांव गांगनौली स्थित बजाज शुगर मिल को जाता है। साथ ही प्रति दिन 600 से लेकर 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं इन गांवों से नागल, देवबन्द, मुजफ्फरनगर एंव सहारनपुर समेत अन्य स्थानों पर पढने के लिए जाते हैं। इन सभी स्कुली छात्र-छात्राओं का स्कुल जाने एंव वापस घर आनें का एक मात्र रास्ता गांव साधारणसिर का तिराहा हैं। भारतीय किसान यूनियन के मण्डलीय महासचिव अरूण राणा समेत क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों ने जिलाधिकारी समेत अन्य सक्षम अधिकारियों को पत्र देकर साधारणसिर तिराहे पर फोरलेन का अन्डर पास बनाने की मांग की, परन्तु फोरलेन का निर्माण करने वाली एप्को इन्फास्टेक्चर,प्राइवेट कम्पनी के अधिकारियो के कान पर जूं तक नही रेंग रही हैं। नागल के दयानन्द सरस्वती इन्टर कालेज, रामकृष्ण परमहंस इन्टर कालेज, जनता इन्टर कालेज, चैधरी कलीराम डिग्री कालेज, विद्या निकेतन स्कुल के प्रधानाचार्यों ने भी अपने विद्यालयों की ओर से जिलाधिकारी को अलग-अलग लिखकर साधारणसिर तिराहा पर जनहित में अन्डर पास बनाने की मांग की है, परन्तु कार्यवाही के नाम पर इन सबको ठेंगा ही दिखाया जा रहा है। जिन गांवों का आम रास्ता साधारणसिर तिराहा से होकर जाता है, उन सभी ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रधानो ने भी प्रस्ताव पारित कर अन्डर पास की मांग की है। परन्तु किसी भी स्तर पर सुनवाई नही हो सकी है। जनपद के अधिकारी ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करने की बजाय एक दुसरे के ऊपर थोप कर अपना पल्ला बचा रहें हैं। हां इतना जरूर है कि तहसील देवबन्द के उपजिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना महाप्रबन्धक एंव एप्को इन्फास्टेक्चर के प्रेजेक्ट डायरेक्टर को अलग-अलग पत्र लिखकर उक्त ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखकर साधारणसिर तिराहा पर अन्डर पास बनाने के लिए लिखते हुए कहा कि ऐसा न होने की दशा में भारतीय किसान यूनियन अपना धरना प्रदर्शन अगर करती है, तो उससे कानून एंव शांति व्यवस्था की समस्या के साथ ही फोरलेन निर्माण का कार्य भी प्रभावित हो सकता हैं। इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि अभी तक राज्य राजमार्ग प्राधिकरण एंव एप्को इन्फास्टेक्चर के अधिकारी अभी तक भारतीय किसान यूनियन के खौफ से इस लिए बचे हुए हैं कि इनके कार्यालय लखनऊ में हैं। परन्तु सूत्र यह भी बताते हैं कि अगर शीघ्र ही अन्डर पास नही बनाया गया तो भाकियू लखनऊ पहुंच कर इन दोनों कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों का घेराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *