Home > पूर्वी उ०प्र० > वृद्धा की हत्या में अपराधी गिरफ्तार

वृद्धा की हत्या में अपराधी गिरफ्तार

(मऊ) : कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के मलेरीकोट में जामुन की छोटी सी टूटी डाल को लेकर गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में मृत 65 वर्षीया वृद्धा रमावती चौहान की मौत हो गई। वृद्धा के तीनों हत्यारोपितों को पुलिस ने सोमवार की शाम लगभग सवा चार बजे गिरफ्तार कर लिया। मझवारा चौकी प्रभारी हरिमोहन केशरवानी ने सिपाही आनंद ¨सह, एचजीसीपी राजेंद्र चौरसिया एवं होमगार्ड रघुनाथ के सहयोग से मझवारा में इंदारा मोड़ पर बघवत स्थान के समीप खड़े रामविलास चौहान एवं उसके दोनों पुत्रों रामकेर और बालकृष्ण उर्फ बल्लू को गिरफ्तार किया जब तीनों ही फरार आरोपित कहीं अन्यत्र भागने को खड़े थे।
मलेरीकोट में जामुन के पेड़ को लेकर उत्पन्न विवाद हल होने के बावजूद रामचंद्र चौहान एवं उनके सगे भाई रामविलास चौहान के बीच दुश्मनी की आग ठंडी न हुई थी। बीते गुरुवार की शाम उसी जामुन के वृक्ष की एक डाल बंदर के कूदने से टूट गई। टूटी डाल की पत्तियों को बकरी को खिलाने के लिए लेकर आ रहे रामचंद्र चौहान के घर के छोटे बच्चों को रामविलास एवं उसके परिजनों ने मारपीट दिया। बात इतनी बढ़ी कि रामचंद्र की पत्नी रमावती, दोनों बहू सरिता (28) पत्नी विजय कुमार एवं नीलम और पट्टीदार रामविलास के परिजनों के बीच मारपीट होने लगी। कुल पांच लोग घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद रामविलास एवं उनके पुत्र रामकेर और बालकृष्ण उर्फ बल्लू मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे कोतवाली परमानंद मिश्र एवं मझवारा चौकी प्रभारी हरिमोहन केशरवानी ने घायल रमावती, सरिता एवं नीलम को अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने रमावती देवी को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र विजय ने रामविलास, रामकेर एवं बल्लू के विरुद्ध अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *