Home > पूर्वी उ०प्र० > जात-पात से हटकर देश की एकता के लिए भाजपा को वोट करें-अनुप्रिया पटेल

जात-पात से हटकर देश की एकता के लिए भाजपा को वोट करें-अनुप्रिया पटेल

बलरामपुर।तुलसीपुर विधानसभा के शिवपुरा के मोहनदास रामदास इंटर कॉलेज में अपना दल की नेत्री और केंद्र सरकार की मंत्री अनुप्रिया पटेल और केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित किया । जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपना दल की नेता ने कहा कि कल ही पुलवामा हमले के दोषी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है ये हमारी सरकार की कूटनैतिक जीत है सरकार की सफल विदेश नीति का परिणाम है हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों पर मोहर है । कार्यक्रम में हजारों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सभी श्रावस्ती लोकसभा के निवासियों से अपील करती हूं कि जात-पात से ऊपर उठ कर राष्ट्रहित में वोट भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा को वोट करें ताकि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बन सकें।
वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की शासन में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर था लेकिन जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनी है तब से एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है ये फर्क है देश के लिए सोचने वाली पार्टी और अपने खाजने भरने केलिए सोचने वाली पार्टी में । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तो स्वयं मानते थे कि सौ पैसे में पंद्रह पैसे ही गरीब तक पहुंचते हैं हमारी सरकार ने डायरेक्ट कैश ट्रांसफर के माध्यम से पूरा पैसा सीघा लाभार्थी के खाते में पहुंचाया है । काम करने के लिए साफ नीयत की आवश्यकता है जो हमारी सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पास है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 12 मई को कमल का बटन जब आप दबाएंगे तो आपका वोट मोदी जी को जाएगा ।श्रावस्ती से लोकसभा प्रत्य़ाशी दद्दन मिश्रा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान दिए हैं गरीब माता बहनों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए हैं। सौभाग्य योजना एवं दीनदयाल ज्योतिग्राम योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाई है । कांग्रेस 70 सालों में गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा देती रही लेकिन गरीब मुक्त भारत का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वास्तविक रूप में कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने 2014 में मुझे अपना स्नेह दिया था दोबारा से आपके प्यार का आकांक्षी हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं श्रावस्ती लोकसभा के विकास के लिए दिन रात एक कर दूंगा। जनसभा में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला , जिलाध्यक्ष अपना दल महेंद्र नाथ पटेल , जिला महासचिव तेजप्रकाश पटेल , जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ रामु हिंदुस्तानी , प्रताप पटेल , विद्याराम मौर्या , राधेश्याम पटेल , हिमांशु गुप्ता , एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *