Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मैजापुर में एथनॉल प्लान्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में बोले योगी,किसानो की खुशहाली में है देश की खुशहाली

मैजापुर में एथनॉल प्लान्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में बोले योगी,किसानो की खुशहाली में है देश की खुशहाली

जनपद वासियों मिली एशिया की सबसे बड़ी सौगात से जगमगायेगा गोण्डा
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जिले के मैजापुर चीनी मिल पहुँच कर एशिया के बड़े एथनॉल प्लान्ट का शिलान्यास कर इसे प्रदेश के विकास में एक अहम कड़ी बताया। 
मुख्यमंत्री ने बताया कि, एशिया के इस सबसे बड़े प्लांट में एक बार में 3200 टीडीसी से 40000 कुंतल की पेराई एक बार में होगी और इसी के साथ 15 मेगा वाट की बिजली का उत्पादन होगा जिससे रोजगार के साथ ही यह पूरा क्षेत्र जगमगा उठेगा। उन्होंने कहा जहां इस प्लांट से गन्ना किसानों की समृद्धि बढ़ेगी वहीं मैजापुर  क्षेत्र के साथ जनपद केअन्य क्षेत्रों के लोगों के लिए नए रोजगार के
अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा 2016 तक जहां प्रदेश में  किसान आत्महत्या कर रहे थे, वहीं उसके बाद अब तक साढ़े चार वर्षों  की भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों को  उनके गन्ने समेत अन्य फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा प्राप्त हो रहा है जिससे किसानों में खुशहाली आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि,जब किसान खुशहाल होगा तभी देश में खुशहाली आयेगी। 
उन्होंने कहां के जहां पहले गरीबों के लिए सरकार द्वारा लाई गई विभिन्न योजनाएं पूर्ववर्ती सरकारों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थीं। वहीं अब मुफ्त राशन के साथ बिजली सड़क एवं रोजगार से संबंधित सभी योजनाएं सीधे आम लोगों वह गरीबों तक पहुंच  रही हैं।मुख्यमंत्री ने जनपद के बारे में बताते हुए कहा के जनपद में मेडिकल कालेज के साथ  एशिया के सबसे बड़े एथनॉल फैक्ट्री के रूप में 4 अरब 50 करोड़ रूपये का निवेश आया है। जिसके चलते निकट भविष्य में गोंडा जनपद प्रदेश के विकास में एक अहम कड़ी साबित होगा उन्होंने बताया इस एथनॉल की फैक्ट्री के लगने से खाड़ी के देशों में ईंधन के लिए जाने वाला धन देश विरोधी गतिविधियों के साथ आतंक को पालने में इस्तेमाल होता था,जो प्रधानमंत्री के प्रयास से अब नहीं हो पायेगा। 
प्रदर्शनी के निरिक्षण के दौरान दिखा योगी का संत रूप 
मुख्यमंत्री ने कहा कि, जिन्ना वादी व दंगाईयों एवं आत॔कियो की पैरोकारी करने वाली सरकारों मे आये दिन दंगे होते थे । लोग अपने त्योहार नहीं मना पाते थे,लेकिन इस विकास वादी सरकार में लोग खुलकर अपनी खुशियां प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि,प्रदेश के साढ़े चार वर्षों में एक भी दंगे नहीं हुये।उन्होंने कहा कि,गरीब का मजहब या जाति नहीं होती गरीब होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली बुआ और बबुआ की सरकारें उनके द्वारा कराये गये कार्यों को पहले भी करा सकते थे पर उन्होंने लोगों को बांटने व प्रदेश में भ्रष्टाचार व गुण्डागर्दी कराई।  उनकी पार्टी की सरकार समाज बांटकर नहीं जोड़ कर काम करती है।उन्होंने बताया कि कोरोना जहाँ अभी भी दुनिया में तबाही मचा रहा है वहीं यहाँ के लोगों की आस्था ने उसे मात दे दिया है।उन्होंने बताया कि,प्रदेश में अब तक साढे 15 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है ।इसी के साथ लोगों से अपील की कि,जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाया है वह जरूर लगवायें। बलरामपुर इकाई के एमडी विवेक सराओगी ने यहाँ लगाये जा रहे एथनॉल प्लान्ट को मुख्यमंत्री की उनको प्रेरणा बताते हुये इसे इस क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिये वरदान बताया। आतंकवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, पहले की सरकारें आतंकवादियों को बचातीं थी जबकि,उनकी सरकार में उन आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर कर मारती है। इस अवसर वहाँ कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया, सांसद बृजभूषण शरण सिंह,विधायक  प्रभात वर्मा, प्रेम नारायण पाण्डेय, विनय कुमार द्विवेदी, बावन सिंह, प्रतीक भूषण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप,दद्दन मिश्रा समेत अनेक पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *