Home > पूर्वी उ०प्र० > विद्युत स्पार्किंग से दूसरे दिन भी आगजनी की घटना में 6 किसानों की फसल जलकर खाक

विद्युत स्पार्किंग से दूसरे दिन भी आगजनी की घटना में 6 किसानों की फसल जलकर खाक

लेखपाल की सक्रियता से बच गया बड़ा हादसा
बिल्थरारोड (बलिया)। लेखपाल प्रेम कुमार शर्मा की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। हुआ यूं कि शुक्रवार को विद्युत स्पाकिंग से गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने की घटना को लेकर सबसे पहले अपने राजस्व निरीक्षक महेन्द्र गुप्ता के साथ पहुंचे थे कि आग बुझाने मौके पर पहुंची फायर सर्विस की छोटी वाहन पानी के अभाव में नाकाम सावित हो रही थी कि उसी बीच ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और ग्रामीण आक्रोशित होकर उक्त वाहन को आग के हवाले करने के लिए उग्र हो गये जिसकी सूचना लेखपाल शर्मा ने तत्काल मोबाईल फान से एसडीएम संतलाल को दी जिस पर एसडीएम ने तत्काल उभांव थाने के कोतवाल को अवगत कराया और तत्काल कोतवाल राजेश कुमार सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर मामला शांत कराकर आगजनी की घटना होने से बचा लिया।

विद्युत विभाग का लटक रहा ढीला नंगा तार
बिल्थरारोड (बलिया)। विद्युत स्पार्किंग की घटना से आगजनी की घटनाओं में वृद्धि होने लगी जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम अवायां में घटना स्थल पर ढीला नंगा तार लटक रहा है बार-बार शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ध्यान नही दे रहा है। शिकायत यह भी है कि जहां तार लटक रहा है वहां सम्भावित खतरा के डर से गेहू कटाई व मड़ाई के लिए हार्वेस्टर तक नही जाता है। और किसान परेशान हैं
रिपोर्टर संजीव उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *