Home > पूर्वी उ०प्र० > स्वच्छता अभियान के तरफ अग्रसर बलिया का यह विद्यालय

स्वच्छता अभियान के तरफ अग्रसर बलिया का यह विद्यालय

विवेक जयसवाल
(बलिया)- जनपद के I.T.I. स्कूल के प्रिंसिपल ने स्वच्छता अभियान अपने I.T.I. स्कूल में दिखाया उस स्कूल के ईद गिर्द जितनी पॉलिथीन कूड़े बिखरे पड़े उसको अपने हाथों से हटाया और अपने स्कूल के बच्चों से भी हटवाया बच्चों को बताया कि जितना बढ़िया शिक्षा लेने से अपने जनपद का नाम रोशन होता है उतना ही साफ सफाई से अपने जनपद और उस स्कूल का नाम रोशन होता है केंद्र सरकार ने जो स्वच्छता अभियान चलाया है वह देश व अपने-अपने जनपद के लिए ही है इस प्रक्रिया को हम अपना के अपने देश को सुंदर और शिक्षित बनाने का काम करेंगे। यही नहीं आईटीआई स्कूल के प्रिंसिपल ने मानव जैसे स्वच्छता अभियान व हरियाली अपने स्कूल में बेहतरीन तरीके से अपना लिया है आईटीआई स्कूल प्रिंसिपल नेम हरे भरे पौधों को लगा कर अपने स्कूल को जैसे हरियाली से भर दिया हो हर तरफ हरियाली ही हरियाली है नजर आ रही थी। इसके बाद प्रिंसिपल यहीं नहीं रुके उन्होंने पौधों से अपने स्कूल का नाम भी लिखवा दिया है जो देखने को बनता है इतनी बढ़िया डिजाइनिंग अपने स्कूल का नाम G.I.T.I.ballia पौधे से लिखवाया दिया है जो कि अपने आप में बहुत सुंदर और बेहतरीन है। वही मीडिया से प्रिंसिपल ने बातचीत में बताया कि साफ सफाई तो रखना ही चाहिए भारत सरकार का यह देश है माननीय प्रधानमंत्री जी की इच्छा भी है कि पूरे देश में सफाई बढ़िया तरीके से रहे जहां हम रहते हैं वहां साफ सुथरा रखें कभी भी मौका मिलता है तो मैं साफ सफाई काम में लग जाता हूं हमारे स्कूल में पढ़ाई भी बहुत अच्छी होती है हमारे स्कूल में फाइनल एग्जाम होने के बाद बाहर से कंपनी लाते हैं और रोजगार देते हैं अभी यहीं मई-जून में ही बाहर से कंपनी आकर हमारे 307 बच्चों को रोजगार के लिए ले गए हैं और उन्हें रहने खाने व₹12000 पर मंथ देती हैं और बच्चे बहुत खुश हैं और दो बार से कंपनियां यहां से बच्चों को ले जाकर रोजगार दिए हैं प्रिंसिपल ने कहा केंद्र सरकार पर विपक्ष का यह सवाल गलत है कि रोजगार नहीं मिल रहा है (रोजगार मिल रहा है हमारे यहां से देख ले रोजगार ही रोजगार है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *