Home > पूर्वी उ०प्र० > एसएस बापू फार्मेसी कालेज किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

एसएस बापू फार्मेसी कालेज किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

मनायी गयी डा0 हैनीमैन की 264वीं जयन्ती
480 मरीजों को उपचार के साथ दी गयी दवा

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के एसएस बापू फार्मेसी कालेज अखोप की ओर से डा0 हैनीमैन की 264वीं जयन्ती के मौके पर बुधवार को स्थानीय नगर के चरण सिंह तिराहे के पास ओम गैस एजेन्सी के पास एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक किया गया। जिसका उद्घाटन एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुर पुर के नवागत प्रिंसिपल अजय सिंह ने डा0 हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद केक काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। इस शिविर में कुल 480 मरीजों के रोगों के सम्बन्ध में उचित परामर्श कर दवाओं का वितरण भी किया गया।
कालेज के प्रिंसिपल डा0 चन्द्रभान मिश्र की माने तो इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में साइटिका, गठिया, चर्मरोग, सफेद दाग, व सामान्य रोगों का उपचार किया गया।
मरीजों के उपचार में कालेज के डा0 देवजीत कुमार, डा0 राजेश कुमार गुप्ता व डा0 आर0पी0 चैहान के सहयोग में कालेज के स्टूडेन्ट भी शामिल रहे। शिविर की ब्यवस्था विपुल सिंह ने किया था।
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *