Home > पूर्वी उ०प्र० > वाराणसी में बढने लगा गंगा का जलस्तर

वाराणसी में बढने लगा गंगा का जलस्तर

वाराणसी। पहाडी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के वजह से वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढने लगा हैं। गंगा के जलस्तर में ठहराव के बाद बढाव शुरू हो गया। शनिवार की रात 10 बजे गंगा का जलस्तर 59.32 मीटर दर्ज किया गया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढाव हो रहा है। शनिवार की सुबह 8.30 बजे जारी आंकडों के अनुसार गंगा के जलस्तर में ठहराव दर्ज किया गया। गंगा का जलस्तर 59.21 मीटर पर ठहर गया था। रात आठ बजे से गंगा के जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढाव शुरू हो गया। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढने के कारण गाजीपुर और बलिया में भी गंगा का जलस्तर बढ रहा है। वाराणसी के नाविकों का कहना हैं कि गंगा में 3 फूट पानी ऊपर आ गया हैं। और अब 4 माह हम लोगों को चौकन्ना रहना पडाता हैं। खासकर रात में ध्यान देना होता नावों का क्योंकि अगर जलस्तर ज्यादा बढ गया तो नाव बहने का खतरा हो जाता हैं। सोनू मांझी ने कहा कि गंगा का पानी बढ रहा हैं। इस बार गंगा का जलस्तर थोडी देरी से बढना शुरू हुआ हैं। उन्होंने बताया कि जब गंगा का जलस्तर बढने लगाता हैं तो हम लोगों को काफी सतर्क होना पडता हैं। क्योंकि गंगा का जलस्तर बढता है तो गंगा में बहाव काफी अधिक हो जाता हैं। उस समय हम लोग अपने आदमियों या हर के लडके को नाव पर ही रखते हैं, जो नाव परघ् नजर बनाए रखते हैं। वह रात में भी देखते रहते हैं कि पानी बढ गया तो वोट को किनारे करना। हवा ज्यादा है तो उसे बांधना होता हैं। उन्होंने बताया कि अभी 3-4 माह तक हम लोगों को सतर्क रहना होगा, जबतक मानसून चला न जाए और गंगा शांत न हो जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *