Home > पूर्वी उ०प्र० > कुंभ पहुंच संगम में डुबकी लगाने को जंक्शन पर उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला

कुंभ पहुंच संगम में डुबकी लगाने को जंक्शन पर उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला

चंदौली। कुंभ पहुंच संगम में डुबकी लगाने को जंक्शन पर उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला रेलवे के लिए चुनौती बन चुका है। मौनी अमावस्या को शाही स्नान में शिरकत करने को जैसी भीड़ उमड़ी महकमे ने उसकी कल्पना तक नहीं की थी। रेल प्रशासन ने अब माघ पूर्णिमा, बसंत पंचमी और शिवरात्रि स्नान के मद्देनजर प्रयागराज के लिए छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को चिट्ठी लिखी है। भीड़ को नियंत्रित करने को नए सिरे से रणनीति तैयार की गई है।
रेलवे के कुंभ मेला स्पेशल स्पेशल कई ट्रेनें चला रहा है। लेकिन भीड़ के सापेक्ष ट्रेनों की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही हैं। मौनी अमावस्या को जंक्शन पर उमड़ी भीड़ ने अधिकारियों के सारे अनुमान ध्वस्त कर दिए। हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने की होड़ में लगे रहे। प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर पांव रखने तक की जगह नहीं थी। सौभाग्य ही कहेंगे कि भगदड़ नहीं मची। आनन-फानन में तीन स्पेशल रैक लगाने पड़े। बहरहाल अब अधिकारी सतर्क हो गए हैं। स्नान वाले आगामी पर्वों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। स्टेशन निदेशक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने को छह जोड़ी ट्रेनों की मांग की गई है। ट्रेनें नौ, 18 फरवरी और तीन मार्च को चलेंगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

अशोक केशरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *