Home > पूर्वी उ०प्र० > जिलाधिकारी ने पांच महीने से शिक्षकों के गायब होने की शिकायत का लिया संज्ञान

जिलाधिकारी ने पांच महीने से शिक्षकों के गायब होने की शिकायत का लिया संज्ञान

चंदौली।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने वनांचल के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों से 28 शिक्षकों के पांच महीने से गायब होने की शिकायत को गंभीरता से लिया तो शिक्षा के पुजारियों की कलई खुलकर सामने आ गई। दरअसल, कलेक्टर के निर्देश पर सीडीओ ने जिला स्तरीय आठ अधिकारियों को लगाकर ने विभिन्न विद्यालयों की जांच कराई तो करीब 20 शिक्षकों के गायब रहने की पुष्टि हुई। नौगढ़ के लोग भी शिक्षकों की मनमानी को लेकर पहले कई बार मुखर हो चुके हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अरविद यादव ने डीएम का तेवर भांप जांचोपरांत 28 शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध कर दिया। रिपोर्ट बीएसए को प्रस्तुत कर बेसिक शिक्षा नियमावली के तहत कार्यवाही हेतु पत्र लिखा। उधर जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण में दो दर्जन से अधिक शिक्षकों के अनुपस्थित पाए जाने पर प्रभावी कार्रवाई को नोटिस जारी किए जाने का संकेत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिया है। बता दें कि जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में 15 जनवरी को नौगढ़ पहुंचे डीएम को युवाओ ने प्रार्थना पत्र देकर शिक्षकों की मनमानी को उजागर किया था। उन्होंने सनसनीखेज जानकारी दी थी कि विभिन्न विद्यालयों में करीब दो दर्जन से ज्यादा अध्यापक पांच महीने से गायब हैं। मौके पर मौजूद रहे बीएसए को डॉट मिलने के बाद भी गायब अध्यापक वापस स्कूल पर नहीं पहुंचे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, उप प्रभागीय वन अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को प्रति सप्ताह पांच-पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। तहसीलदार नौगढ़ आनंद कुमार कन्नौजिया ने दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के निरीक्षण में रिपोर्ट प्रेषित की, कि अध्यापक नियमित स्कूल नहीं आते हैं। कुछ विद्यालयों पर अध्यापक लगातार पांच महीने से गायब चल रहे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सवाल जवाब तलब किया तो कार्रवाई के भय से आनन-फानन में खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ अरविद यादव ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और संकुल प्रभारियों से रिपोर्ट लगवा दी।

अशोक केशरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *