Home > पूर्वी उ०प्र० > उधार कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांगा तो मिली माँ की मौत

उधार कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांगा तो मिली माँ की मौत

बलिया -स्थानीय कस्बे मे एक दुकानदार को उधार का पैसा दबंगो से मांगना पड़ा महंगा। मामला यूपी के बलिया का है । जहाँ एक कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले दुकानदार ने पहले से ही उधार दिए कोल्ड ड्रिंक के बकाया के बाद भी फिर दबंगो ने उधार कोल्ड ड्रिंक्स मांगा तो दुकानदार ने पहले पुराना बकाया देने के बाद कोल्ड ड्रिंक देने की बात कह दिया । तो दबंगो ने जमकर उसकी पिटाई कर दी । उधर अपने बेटे की पिटाई होते देख बुजुर्ग माँ जब पहुँची तो दबंगो ने उसे भी धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया।  जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित मृत महिला की पोती ने कहा मेरी दादी की डेथ हुई है । मैं इसका बदला लुंगी। पुलिस इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करने की बात कह रही है।
Vo 1- शहर के मशहूर चौराहे पर मृत महिला का शव रखकर हंगामा करते मृतक के परिजन है। जिनको पुलिस पहुच कर शांत करा रही है हम आपको बताते है कि आखिर ये हंगामा क्यो हो रहा है । दरअसल हरेराम गुप्ता चौराहे पर ही मिठाई और कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान चलाते है के सामने ही सियाराम यादव का घर है। सियाराम यादव का लड़का शंकर दुकानदार हरेराम से कुछ कोल्ड ड्रिंक्स उधार मांगा जबकि उसने पहले से उधार कोल्ड ड्रिंक्स ले रखी थी दुबारा उधार कोल्ड ड्रिंक्स मांगने पर हरेराम ने शंकर से पहले का उधार पैसा देने के बाद फिर उधार कोल्ड ड्रिंक्स देने की बात कह दिया।  इसी बात पर हरेराम और शंकर ने हरेराम की पिटाई करने लगे , हरेराम की पिटाई होते देख उसे बचाने के लिए उसके घर वाले भी पहुँच गए जिसमे बुजुर्ग हरेराम की माँ भी थी। उनको भी दबंगो ने मारपीट कर जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। इस घटना से आक्रोशित हरेराम की गीतांजलि बेटी की माने तो कल सियाराम यादव का लड़का शंकर हमेसा उधार समान ले जाता है सब के सब वही है मेरे पापा को पहले उसने बुलाकर बोला कि मुझे कोल्ड ड्रिंक्स चाहिए तो पापा ने कहा पहले जो तुम उधार लगाए हो वो दे दो । तब मैं तुमको कोल्ड ड्रिंक्स भेजवा देता हूँ । उसके बाद सियाराम मेरे पापा का पीछे से हांथ पकड़ा था और उसका लड़का मेरे पापा का मुंह पकड़ कर घुस्सो से मारा,उसके बाद राम्बा (लोहे का मोटा रॉड) लेकर आया जैसे ही मेरे घर वाले आए वो अंदर से पिस्तौल लेकर आ गया,उसके बाद मारा पीटी हुआ उसने मेरे दादी को धक्का दे दिया मेरी दादी पीछे की तरफ गिर गयी उनको चोट आ गई । उनका ब्रेन हेमरेज हो गया। मेरी दादी की डेथ हो गयी है और मैं उसका बदला लेकर रहूँगी । मेरी दादी का मौत हुआ है मैं भी उसके घर के किसी को मरूँगी भले ही मुझे भी मेरे दादी के पास जाना पड़े।
इस घटना में जिस पिस्तौल का जिक्र दुकानदार हरेराम की बेटी गीतांजलि ने किया है वह पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहा है कि पुलिस ने उस पिस्तौल की जांच तक नही की कि वो अवैध है कि लाइसेंसी है ? सवाल तो है बहरहाल अब पुलिस का इस मामले पर कहना है कि घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की घटना है । कदम चौराहे पर हरेराम गुप्ता और उनसे पैसे के लेनदेन का विवाद हुआ जिसमें मारपीट हुई थी और इस घटना में उनकी बुजुर्ग माँ की मृत्यु हो गईं है । इस घटना में हरेराम गुप्ता की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग दर्ज कराया गया है।  इसमें चार लोगों के खिलाफ धारा 302 आई पी सी में दर्ज है।

बलिया से विवेक जयसवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *