Home > पूर्वी उ०प्र० > निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

बलरामपुर | 28 मई 2019 को बलरामपुर सदर ब्लाक के दल्लीपुर ग्राम में रिलायंस फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में लगभग 50 पशुपालकों ने अपने 182 पशुओं का इलाज कराया जिनमें गाय,भैंस,बकरी भेड़ आदि जानवर थे इसके अतिरिक्त पशुओं में खुरपका मुंहपका गला घोटू आदि का टीकाकरण भी किया गया तथा बकरियों एवं भेड़ों में पी. पी. आर. का इंजेक्शन लगाया गया इस शिविर में बलरामपुर सदर के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोभाराम चौधरी एवं वेटनरी ऑफिसर श्री जगदीश भी उपस्थित रहे, रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से ऋतुराज एवं अंकित शुक्ला ने कार्यक्रम का समन्वय एवं व्यवस्थापन किया इसके अतिरिक्त पशुपालकों को रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 की भी जानकारी दी गई जिस पर किसान भाई कृषि पशुपालन एवं मौसम की जानकारी ले सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *