Home > पूर्वी उ०प्र० > विद्युत स्पार्किंग से 8 घरों के रेहायशी आशियान खाक, सम्पूर्ण परिवार हुआ बेघर राजस्व टीम ने घटना स्थल की जांच की

विद्युत स्पार्किंग से 8 घरों के रेहायशी आशियान खाक, सम्पूर्ण परिवार हुआ बेघर राजस्व टीम ने घटना स्थल की जांच की

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर अफगां के मौजा खेतहरी में विद्युत स्पार्किंग के कारण शनिवार की बीती रात 8 परिवारों की रेहायशी छप्परों में लगभग 5 लाख रुपये लागत की सारी सम्पत्ति जलकर खाक होगी। यहां तक कि एक वक्त के लिए राशन तक नही बच सका। संयोग ठीक रहा कि प्शुओं को तत्काल झोपड़ी से अलग हटाकर बचा लिया गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ 100 नम्बर की पुलिस व फायर ब्रिगेड वाहन पहुंच कर राहत कार्य किया। इस अचानक हुयी घटना से सभी के परिवार आकास तले गुजारा करने को मजबूर दिखे। इस घटना की जांत्र राजस्व टीम द्वारा की जा चुकी है। प्रशासन की ओर से गृह अनुदान में 4100/ रुपये व अहैतुक आर्थिक सहायता के मद में 3800/ रुपये का चेक प्रदान होना है।
जानकारी के अनुसार रामकृपाल पुत्र तूफानी के घर ये आगजनी की घटना की शुरुआत हुयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप लेकर कुल 8 घरों में रखे घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बक्से में रखे जेवरात, कपडे के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पंखे, अनाज, विस्तर, सायकिल आदि जलकर स्वाहा हो गया। इसके अलावे पुत्री की शादी की सारी तैयारी करके सभी सामान इकट्ठा किया हुआ था। इनके अलावे सुनील, सुग्रीव, मनोज अनिल पुत्रगण रामकृपाल व रामबृक्ष, रामपुकार व शम्भू पुत्रगण तूफानी की सारी सम्पत्ति जलकार खाक हो गयी। इस घटना को लेकर आठों परिवार के लोग वेवश व लाचार दिख रहे थे। मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *