Home > पूर्वी उ०प्र० > एसडीएम व पुलिस की पहल पर पीड़ितों के लिए बढ़ाया हाथ, नगद, अनाज, कपड़े तक दिये

एसडीएम व पुलिस की पहल पर पीड़ितों के लिए बढ़ाया हाथ, नगद, अनाज, कपड़े तक दिये

प्रशासन की ओर से दिये गये 14 कम्बल, मौके पर पहुंचे नेता खिसके सर्वत्र चर्चा का बना विषय
बिल्थरारोड (बलिया)। सच ही कहा है कि अचानक कितना बड़ा परेशानी आ जाय वहां सबसे पहले पड़ोसी व आस-पास के लोग ही काम आते है। ठीक वही हुआ जो शाहपुर अफगा में एसडीएम विपिन कुमार जैन व उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की ओर से आगजनी घटना का निरीक्षण करने के बाद पीड़ितों की कारुणिक पुकार सुनकर हिल उठे और सबसे पहले उन्हें 14 कम्बल प्रदान किया। साथ ही मौके पर ग्रामवासियों के बीच पहल करके सबसे पहले भोजन व रहन सहन की चर्चा कर सभी को उत्पे्ररित किया कहा कि मानव सेवा ही इंसान की पहले कर्तब्य में आता है। इसमें सभी को मदद करनी चाहिए। ग्रामवासियों की पहल देख मौके पर पहुंचे कुछ क्षेत्रीय राजनेता लज्जा वश कुछ देने न पड़े पानी में सांप की तरह खिसक लिये। अधिकारियों की पहल पर जुगल किशोर विन्द, रामतपेश, गंगिया देवी, ओमप्रकाश, रामदवर निषाद, लाल बीर विन्द, गेहूं 50 किग्रा व चावल 50 किग्रा, महेन्द्र प्रजापति 50 किग्रा गेहूं व नगद 500/ रुपये, इन्द्रावती देवी बच्चों के कपड़ों के साथ 3 बच्चों के कपड़े, उर्मिला ने गेहूं 50 किग्रा व चावल 50 किग्रा, के अलावे कुछ वर्तन व लकड़ी का एक अदद तख्ता, झाबर व गुलाब चन्द ने गेहूं 25 किग्रा व चावल 25 किग्रा, चन्द्रमा ठाकुर 500/ रुपये नगद, जयकरन निषाद ने गेहूं 50 किग्रा व चावल 50 किग्रा, व एक हजार रुपये नगद महेन्द्र प्रजापति की ओर से 50 किग्रा गेहूं 500 नगद मौके पर दिया गया।
पीड़ित परिवारों सहित पूरे ग्राम के लोगों ने एसडीएम व पुलिस की भूमिका को सराहते नही थके, सभी के मुह से सुना गया कि जो कार्य राजनेताओं को कराना चाहिए वह कार्य तो द्वय अधिकारियों ने मिलकर कर दिया। द्वय अधिकारियों के इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *