Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीबुल्लाह के नाम से जाना जाएगा डुमरियागंज बस स्टेशन ,शासन ने मांगा प्रस्ताव

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीबुल्लाह के नाम से जाना जाएगा डुमरियागंज बस स्टेशन ,शासन ने मांगा प्रस्ताव

मोहम्मद अशफाक

परिवहन निगम के बसों का नामकरण भी प्रमुख घटनाओं पर किये जाने का मांगा गया है प्रस्ताव
टाउन में बने बस स्टेशन का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीबुल्लाह के नाम पर किये जाने की लोगो ने की मांग
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) ।स्थानीय तहसील डुमरियागंज में आजादी का अमृत महोत्सव की कार्ययोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों व बसों का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव मांगा गया है। जो डुमरियागंज क्षेत्र के लिए हर्ष की बात है। डुमरियागंज स्थित पुराना बस स्टेशन का नाम अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर जाना जाएगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 809/ 30-1- 2022 के क्रम में जिले में स्थित डुमरियागंज, शोहरतगढ़, इटवा, बांसी नोगढ़ स्थित बस स्टेशन का नाम संबंधित तहसील के अंतर्गत महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव मांगा गया है। साथ ही उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े घटनाओं का संक्षिप्त विवरण भी मांगा गया है जिससे बस स्टेशन व बसों का नामकरण किया जा सके। कार्यालय सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सिद्धार्थनगर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस संबंध में प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए पत्र द्वारा डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी को प्रस्ताव के संबंध में अवगत कराया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़े नगरों में संचालित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अड्डों का नामकरण उन घटनाओं के प्रमुख क्रांतिकारियों के नाम पर किया जाए तथा परिवहन निगम द्वारा लंबी दूरी की बस सेवाओं का नामकरण प्रमुख घटनाओं पर किया जाए। इस संबंध में समिति का निर्धारण कर बस स्टेशनों एवं लंबी दूरी की बस सेवाओं का नामकरण प्रस्ताव संयुक्त हस्ताक्षर कर उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया है। शासन स्तर पर इस पहल से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। प्रस्ताव पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्वर्गीय हबीबुल्लाह के परिजन तुफैल अहमद ने भी हबीबुल्लाह के नाम पर बस स्टेशन का नाम किए जाने की मांग की है। डुमरियागंज टाउन के समाजसेवी व बुद्धिजीवी वर्ग के संगम लाल, रविंदर गुप्ता, बजरंग श्रीवास्तव, जी एच कादिर, शमीम अहमद, राजकुमार, राजन अग्रहरि आदि ने कहा कि डुमरियागंज में बस स्टेशन का नाम किसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव बहुत ही सराहनीय है। निश्चित ही इससे बस स्टेशन का कायाकल्प होगा। लोगो ने आगे कहा कि डुमरियागंज में आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हबीबुल्लाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसलिए बस स्टेशन का नाम उनके नाम पर होना चाहिए।
आजादी की लड़ाई में स्वर्गीय हबीबुल्लाह कर रहा महत्वपूर्ण योगदान
आजादी की लड़ाई में डुमरियागंज टाउन निवासी स्वर्गीय हबीबुल्लाह का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके नाम पर डुमरियागंज नगर पंचायत में हबीबुल्लाह नगर वार्ड बनाया गया है। स्वर्गीय हबीबुल्लाह भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भाग लेने के कारण 20 अगस्त 1942 से 11 नवंबर 1943 तक बस्ती जेल में बंद रहे। इसके अलावा व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के दौरान 1941 में लोगों को भड़काने व कहना ना माने के जुर्म में 50 रूपया का जुर्माना व कोड़ा मारने की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने कई आंदोलनों में लगातार भाग लिया था। इसलिए डुमरियागंज टाउन में उनके नाम पर बस स्टेशन का नाम होना आवश्यक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *