Home > पूर्वी उ०प्र० > स्काउट गाइड शिविर में बच्चों ने किया प्रतिभाग, साहसी व विन्रमता का पढ़ाया गया पाठ

स्काउट गाइड शिविर में बच्चों ने किया प्रतिभाग, साहसी व विन्रमता का पढ़ाया गया पाठ

डुमरियागंज(सिद्धार्थ नगर)।मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहनिया राज में स्काउट गाइड का शिविर लगाया गया जिसमें बच्चों का दीक्षा संस्कार कराया गया साथ ही बच्चों को टेंट पिचिंग, मल्टी स्टैंड, गांठ-बंधन, प्राथमिक सहायता ,लक्ष्मण झूला, हस्तकला, ज्ञानेंद्रियों का परीक्षण आदि कराते हुए साहसी व विन्रमता का पाठ पढ़ाया गया। स्काउट मास्टर कुलदीप कुमार डुमरियागंज, स्काउट मास्टर रंजीत कुमार खुनियांव एवं गाइड कैप्टन अर्चना वर्मा मिठवल के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सबसे पहले स्काउट और गाइड का दीक्षा संस्कार हुआ जिसमें बच्चों को प्रतिज्ञा दोहराया गया साथ ही स्काउट के नियम पर चलने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में आए एनपीआरसी वासा के सभी प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकगण द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए सभी गेजेट्स का निरीक्षण किया गया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर गाइड कैप्टन अर्चना वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड से लड़के लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है तथा बच्चों ने उत्साह की भावना जागृत होती है। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कुलदीप कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड आकर्षण और चुनौतीपूर्ण कार्य होता है जिसमें युवा जोश की आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी कहा कि भरोसा व वफादारी के साथ स्काउट गाइड के नियमों का पालन करना चाहिए और अनुशासित रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगो की मदद के लिए स्काउट गाइड हमेशा तैयार रहता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ उस्मानी , सहायक अध्यापक अर्जुन प्रसाद ,अनुदेशक विजय प्रकाश गौतम के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण एवं मेडल प्रदान किया गया। इस मौके पर तमाम अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *