Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

बजाज गन्ना मिल कुंदरकी पर किसानों का पुराना गन्ने मूल्य का बकाया पैसे भुगतान को लेकर के धरना प्रदर्शन जारी
अवध केसरी सेना का किसानों के हित में पुराना बकाया गन्ने के पैसे के भुगतान को लेकर के बजाज कुंदरकी मिल के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी,,
गोंडा। बजाज कुंदरकी गन्ना मिल पर लगभग 2 सालों से किसानों के बकाया गन्ने का मूल्य पैसे को लेकर के अवध केसरी सेना का बजाज कुंदरकी मिल के गेट पर आंदोलन जारी। लगातार दो दिन से बारिश हो रही है फिर भी किसान भाई लोग अपना आंदोलन जारी कर रखे हैं किसान भाइयों का कहना है कि हमारे पुराने गन्ने का भुगतान जो कि हमने बजाज गन्ना मिल कुंदरकी में बेचा था उसका आज तक भुगतान नहीं मिला है जब तक भुगतान नहीं मिल जाता तब तक हम लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे किसान के समर्थन में किसानों के सहयोग में अवध केसरी सेना के प्रमुख नीरज ठाकुर के कई जिले के सहयोगी लोग इस समर्थन में सहयोग कर रहे हैं जबकि कुछ क्षेत्रीय लोगों के द्वारा इन लोगों पर आक्रमण भी किया गया लेकिन सब कुछ बर्दाश्त करते हुए यह लोग अपने कार्य को अंजाम देने में व्यस्त हैं। शासन प्रशासन नहीं कर रहा है सपोर्ट किसान भाइयों का अर्थात अवध केसरी सेना जो कि किसानों के हित में क्योंकि किसानों का लगभग 2 साल से बकाया पैसा पड़ा हुआ है वह बजाज की गन्ना मिल नहीं अदा कर रही है जिससे किसान लोग बहुत ही परेशान व आक्रोशित हैं
अपने अधिकारों की मांग किसान भाई लोग कर रहे हैं जिस के समर्थन में अवध केसरी सेना के प्रमुख नीरज ठाकुर , मिल ठाकुर, संतोष सिंह आदि अपने समर्थकों के साथ किसानों के समर्थन में बजाज गन्ना मिल के गेट पर डटे हुए हैं इन लोगों का यही कहना है कि जो हमारे किसान भाइयों का पुराना पैसा गन्ने का मूल्य का जो पुराना पैसा पड़ा हुआ है बकाया है वह भुगतान किया जाए क्योंकि किसान लोग परेशान हैं इनके और कोई आय का साधन नहीं है।
किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का पैसा को लेकर के बजाज गन्ना मिल के गेट पर अवध केसरी से ना किसानों के साथ अपने अधिकार का प्रदर्शन कर रही है
इन लोगों का यही कहना है शासन-प्रशासन अर्थात बजाज गन्ना मिल से कि आप पर जो हमारे किसानों पुराना पैसा पड़ा हुआ है गन्ने के मूल्य का उसे भुगतान करिए लेकिन बजाज गन्ना मिल के मालिक किसी प्रकार अर्थात उनकी कोई भी मांग मानने में आनाकानी कर रहे हैं अर्थात साफ-साफ कह रहे हैं कि हम भुगतान नहीं कर सकते यानी भुगतान नहीं कर पाएंगे। इस तरह से किसानों पर प्रशासन दबाव बन रहा है कि यह लोग अपना आंदोलन समाप्त कर दें लेकिन अवध केसरी सेना का कहना है कि हमारा आर-पार की लड़ाई है किसानों का पूरा भुगतान करेंगे तभी हम अपना यह आंदोलन समाप्त करेंगे। अवध केसरी सेना के प्रमुख नीरज ठाकुर का कहना है कि हम लोगों पर बहुत ही जुल्म हो रहा है प्रशासन के द्वारा हमको यहां से हटाया जा रहा है लेकिन हम लोग अपने दृढ़ निश्चय विश्वास के साथ किसान भाइयों के पक्ष में अपना समर्थन दे रहे हैं जब तक कुंदरकी बजाज चीनी मिल किसान भाइयों का पुराना पैसा का भुगतान नहीं करेगी तब तक हम लोग यहां से नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *