Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर निकाली गई रैली

स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर निकाली गई रैली

मोहम्मद अशफाक

रैली के बाद डुमरियागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने छात्रों में वितरित किया पाठ्य पुस्तक

डुमरियागंज क्षेत्र के भलुवाही में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादिराबाद के बच्चों ने रैली के जरिए किया जागरूक

डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर)। डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेरिया अंतर्गत भलुवाही में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा गुरूवार को स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। गांव में भ्रमण करते हुए लोगों से बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने व बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई विशेष ध्यान रखने के प्रति जागरूक किया गया। डुमरियागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसके बाद बच्चों में पाठ्य पुस्तक वितरित किया।
रैली की तैयारी में विद्यालय में सुबह से ही दिखाई दी। हाथों में जागरूकता बैनर लिए बच्चे कतार में खड़े थे। बहेरिया प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की, घर-घर शिक्षा का दीप जलाएं, आओ स्कूलों में नामांकन कराएं आदि नारों के बीच रैली प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करती रही। जगह-जगह ग्रामीणों को शिक्षा व स्वच्छता के प्रति संदेश भी दिया गया। प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय व प्रधानाध्यापक अतहर मलिक ने कहा कि इन दिनों स्कूल चलो अभियान चल रहा है, सभी लोग शिक्षा के महत को समझें और अपने बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराएं। संचारी रोग नियंत्रण के लिए सभी लोग सफाई पर ध्यान दें। गंदा पानी अथवा गंदगी एकत्रित न होने दें। स्वच्छ पानी पिएं और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। यदि ग्रामीण रहेंगे तो निश्चित ही बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।‌ गांव में भ्रमण करने के बाद रैली वापस स्कूल प्रांगण में आई, जहां पर आयोजित गोष्ठी में दोनों महत्वपूर्ण अभियान पर वक्ताओं ने बृहद रूप से प्रकाश डाला।‌ साथ ही बच्चों में पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया।
इस दौरान अमरनाथ पाण्डेय, राम अचल यादव, विरेन्द्र दूबे, प्रदीप पाण्डेय, जुग्गीलाल, कैलाश, पटेश्वरी‌ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *