Home > अवध क्षेत्र > बिजली की आंख मिचौली से पेय जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण ।

बिजली की आंख मिचौली से पेय जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण ।

सीतापुर। मिश्रिख सीतापुर / वर्तमान समय गर्मी पड़नी शुरू हो गई है । पसु , पक्षी भी प्यास से ब्याकुल होने लगे है । विजली की आंख मिचौली से ग्रामीण इलाकों में पेय जल संकट गहराने लगा है । कस्बा मिश्रिख उपकेन्द्र में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों व्दारा ग्रामीण इलाकों को जाने वाले फीडरो पर बराबर अघोषित बिजली कटौती की जा रही । रामकोट , फूलपुर झरिया , कुतुबनगर , विश्व बैंक फीडरों पर दिन में बिजली सप्लाई बिल्कुल न के बराबर दी जा रही है । जिससे जहां किसानो के फसलों की सिंचाई नही हो पा रही है । वहीं लोगों को पेय जल संकट की सामना करना पड़ रहा है । जबकि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में 21 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के आदेश दिए है । लेकिन विद्युत अधिकारियों की मनमानी के चलते गर्मी आते ही उनका यह आदेश ग्रामीण इलाकों में सिर्फ हवा हवाई ही सावित हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *