Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > बयारा में जलस-ए- दस्तारबंदी का हुआ आयोजन

बयारा में जलस-ए- दस्तारबंदी का हुआ आयोजन

मोहम्मद अशफाक
जलसे में 38 बच्चों की हुई दस्तारबंदी
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बयारा स्थित मदरसा साजिदा तहफीजुल कुरआन के बच्चों की जलसे-ए- दस्तारबन्दी का आयोजन बीते वृहस्पतिवार की रात्रि चकचई चौराहा के वेलकम मैरेज हाल में किया गया। इस जलसे की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से कारी फ़ुजैल अहमद ने किया। जलसे में मौलाना अतीकुर्रहमान कासमी हथौड़ा बाँदा के द्वारा 38 बच्चों की दस्तारबंदी की गई।इस मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि कुरआन की तालीम जितने लोगों तक पहुंचेगी मुल्क में उतना ही अमन चैन प्यार मोहब्बत और भाईचारे का माहौल बनेगा।उन्होंने कहा कि कुरआन इंसानों की रहनुमाई के लिये है इसलिये लोगों अगर तुम ज़िंदगी और आख़िरत में सफल होना चाहते हो तो कुरआन की रस्सी को मजबूती से पकड़ लो,मौलाना इरफान कासमी ने कहा कि यही मकतब और मदरसे से इस्लाम की आवाज बुलंद होती है,इसी लिये इसकी हिफाजत हमारा फर्ज है।जलसे को मुफ़्ती एहसानुल्लाह कासमी व मौलाना अजीमुल्लाह ने भी खिताब करते हुए कहा की एक अच्छे समाज के लिए तालीम बहुत जरूरी है। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। इस मौके पर अहमदुल्लाह,अतीकुल्लाह,कारी जमील,सहित विधायक सैय्यदा खातून,ज़हीर मलिक, इरफान मलिक,अहमद फरीद अब्बासी,अजीमुश्शान फारूकी,नौशाद,रेहान सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *