Home > पूर्वी उ०प्र० > छठी पुण्यतिथि पर याद किए गए पत्रकार स्व. शक्तिमणि त्रिपाठी

छठी पुण्यतिथि पर याद किए गए पत्रकार स्व. शक्तिमणि त्रिपाठी

मोहम्मद अशफ़ाक

डुमरियागंज स्थित ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने शामिल होकर स्व शक्तिमणि त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर) पत्रकार स्व. शक्तिमणि त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि पर डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।‌जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने शामिल होकर स्वर्गीय शक्ति मणि त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही संबोधन के जरिए उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। बुधवार को करीब 11 बजे ग्रामीण पत्रकार एशोसिएसन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शक्ति त्रिपाठी के चित्र पर लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया। प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा व भारत भारी नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि स्व. शक्ति सिर्फ एक पत्रकार ही नहीं वरन सामाजिक कार्यकर्ता भी रहे। वह हर प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में सदा महती भूमिका निभाते थे। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कम उम्र में ही सभी के बीच लोकप्रियता हासिल किया। जिसके चलते वह हमेशा के लिए याद किए जाते रहेंगे। डुमरियागंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी व प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि स्वर्गीय शक्ति मणि त्रिपाठी का व्यक्तित्व कृतित्व युवाओं के लिए मिशाल है। कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख मनोज मौर्य, रमेश लाल श्रीवास्तव, अजीत कुमार उपाध्याय, मनीष सिंह, राजेश्वर त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, एसपी श्रीवास्तव, असगर जमील रिजवी, भूपेंद्र त्रिपाठी, विरेन्द्र सिंह एडवोकेट, हरिनैवास, पांडेय, अजय पांडेय, जावेद हयात, अनुराग श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान बीडीओ अमित सिंह, ,प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार पप्पू रिजवी, डा. विक्रांत श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय, मनोज शुक्ला, आफताब आलम, काजी रहमतुल्लाह, राजीव अग्रहरि, इंतजार हैदर, मो अशफाक, छोटेलाल पाण्डेय, राहुल सोनी, सूरज श्रीवास्तव, मकसूद अली, मो इस्माइल, अजीम रिजवी, तौकीर असलम, केएच फारूकी, नितिन त्रिपाठी, ग्राम प्रधान राकेश पाण्डेय, राकेश दूबे, पप्पू श्रीवास्तव, राजन सिंह, डंपू पाण्डेय, माधवेन्द्र मिश्र, अवधेश चौधरी, राहुल सिंह,प्रेम पांडेय, धर्मेश पाण्डेय, सोनू तिवारी, बबलू पाण्डेय, बृजेश गुप्ता, शिवबहादुर, प्रदीप चौधरी, अंकित श्रीवास्तव, छोटे श्रीवास्तव, शकील अब्बास, बीडी शुक्ला, अकबर अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *