Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह और नगर पंचायत के प्रभारी रामकुमार कुंवर ने अपने कार्यकर्ताओं में भरा जोश बताया बूथ विजय का मंत्र
डुमरियागंज( सिद्धार्थनगर)। निकाय चुनाव के क्रम में राम लीला प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें नगर पंचायत के भाजपा के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण व स्थानीय जनता सम्मलित सम्मलित हुए। कार्यक्रम का आरम्भ पं. दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम कुमार कुंवर व विशिष्ट अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सभी सम्मानितजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
अशोक अग्रहरि, रमेश सोनी तथा श्री राकेश शास्त्री ने एकजुटता परिचय देते हुए कहा कि अगर बंटकर चुनाव लड़ेंगे तो हमारा ही वोट कटेगा जिससे विरोधी दल जीतने की संभावना रहेगी इसलिए हम एक होकर भाजपा की प्रत्याशी बीना देवी पत्नी मधुसूदन अग्रहरि को जिताकर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, योगी, मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। सबने यह भी अपील किया कि हम सब अपने वोट को बाटेंगे नहीं एकजुट होकर भाजपा को वोट करेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी बीना देवी को अशोक अग्रहरि, रमेश सोनी, पंडित राकेश शास्त्री, राजीव अग्रहरि, शत्रुहन सोनी सहित व्यापारी समाज के लोगों का खुला समर्थन मिलने पर प्रत्याशी व उनके पति मधुसूदन अग्रहरि भावुक होकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट करते हुए बोले की मैं आप सभी का आजीवन ऋणी रहूंगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत चुनाव प्रभारी रामकुमार कुंवर ने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी से काम करना होगा क्योंकि स्टेट व राज्य की डबल इंजन की सरकार के विकास को गति देने के लिए निकाय चुनाव भी जीतकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना हैं। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से भाजपा के राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर सभी राष्ट्रवादी लोगों ने अपना नामांकन वापस लिए है यह बहुत ही प्रसंशानीय व सराहनीय हैं। पार्टी इन सभी का यह उपकार कभी नही भूलेगी। भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लोककल्याण के लिए किये गए कार्यों और सम्पर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य एवं सामूहिकता की नीति के आधार पर पार्टी निकाय चुनाव में विजयश्री प्राप्त करेगी। कार्यक्रम को अशोक अग्रहरि, नीरा दुबे, अजय पाण्डेय, विनोद श्रीवास्तव उर्फ पप्पू, गौरव मिश्रा आदि ने संबोधित कर बूथ विजय का मंत्र बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अमरेन्द्र त्रिपाठी व संचालन रमेश सोनी ने किया। इस दौरान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, रामकुमार अग्रहरि, शैलेश सिंह, हरीश पाण्डेय, रामप्रकाश जायसवाल, पवन यादव, कन्हैया गुप्ता, राजेश, मनोज निषाद, बच्चाराम पासवान, गुडडू अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि, पारस अग्रहरि, अर्जुन विश्वकर्मा आदि सहित भारी संख्या में पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, स्थानीय व्यापारी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *