Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > भवानीगंज थाना क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग खोजबीन में जुटी

भवानीगंज थाना क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग खोजबीन में जुटी

मोहम्मद अशफाक

 


डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)। भवानीगंज थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव के समीप गन्ने के खेत के पास एक तेंदुआ बीते वृहस्पतिवार की शाम में लगभग 5 बजे के आस पास दिखायी दिया था तबसे से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आसपास के गांव के लोग रात भर जाकर निगरानी करते हुए देखे गए। घर से बाहर निकलने वाले लोग रात में घरों में ही दुपके हुए नजर आए। जानकारी के मुताबिक अहिरौला गांव निवासी एक युवक अशोक कुमार पुत्र राम अजोरे बृहस्पतिवार की शाम को शौच के लिए गया था और वह लौट कर वापस घर आ रहा था तभी उनकी नजर उक्त तेंदुए पर पड़ी तो वह डर से सहम गया और उसका वीडियो बना लिया उक्त युवक ने बताया कि थोड़ी देर बाद तेंदुआ गन्ने के खेत मे घुस गया,फिर युवक ने गांव में आकर लोगों को वीडियो दिखाया तो लोग दंग रह गये मामले की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना पाने के बाद वृहस्पतिवार की रात्रि वन विभाग के अधिकारी मौक़े पर पहुंच गये और देर रात तक तेंदुए की तलाश की गई पर वह नहीं मिला। अहिरौला गांव के पास सीवान में मौजूद रामतेज, प्रमोद, कल्लू आदि ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है इससे पहले कभी तेंदुआ नहीं देखा गया था। जब से तेंदुआ देखे जाने की सूचना लोगों को मिली है। लोग घबराए हुए हैं और सीवान व गन्ने की खेत की तरफ नहीं जा रहे हैं। इस डर और भय के माहौल में जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता है लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वही शुक्रवार को भी मौके पर वन विभाग की टीम जिसमें रेंजर अजय शुक्ला,वन दरोगा धौकाल यादव,वन रक्षक कायम अली,वन रक्षक सोमई मौके पर पहुंच गये और इनके द्वारा उक्त तेंदुए की तलाश की जा रही थी समाचार लिखे जाने तक तेंदुए को वन विभाग की टीम खोज नहीं पाई थी और खेतो की तरफ तलाश जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *