Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > दो दर्जन विद्यालयों में निकाली गई स्कूल चलो अभियान की रैली

दो दर्जन विद्यालयों में निकाली गई स्कूल चलो अभियान की रैली

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। ब्लाक क्षेत्र के लगभग 24 स्कूलों में गुरुवार को स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। रैली में शामिल बच्चे हाथ में तख्तियां लिए लोगों को शिक्षा का महत्व बताते नजर आए। संचारी रोग व दस्तक अभियान के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस मौके पर संकुल शिक्षकों व नोडल संकुल के माध्यम से न्याय पंचायत स्तर पर बच्चों व अभिभावकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। क्षेत्र के अल्लापुर, बिलवट, सुहेलवा, तुरकौलिया तिवारी, मल्हवार, मझौवा, पटखौली, चकफत्ताह, गहिरौला, हटवा, सिकहरा कोहड़ा, अगया, जखौली, कुसुम्ही आदि गांव में स्थित विद्यालयों में बच्चों का जमघट सुबह लग गई। हाथों में जागरूकता बैनर लिए बच्चे कतार में खड़े हुए। जिसके बाद बतौर मुख्य अतिथि प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों ने विभिन्न स्कूलों की रैलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राथमिक विद्यालय मल्हवार पर हरी झंडी दिखाते हुए संकुल शिक्षक सत्यनरायण प्रसाद ने कहा शिक्षा वरदान है अशिक्षा अभिशाप। पूर्व माध्यमिक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम चौधरी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को रवाना करते हुए कहा कि संचारी रोग व दस्तक को जागरूकता व स्वच्छता से दूर किया जा सकता है। गांव में भ्रमण करने के बाद रैली वापस स्कूल प्रांगण में आई, जहां पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अब्दुल मुजीब, राहुल गौड़, नीरू सिंह, उदय प्रताप राव, शाहिद अली, नसीम बानो, पीके श्रीवास्तव, चुल्हई, अभिषेक श्रीवास्तव, शिवांनी उपाध्याय, प्रवीण, काजल तिवारी, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, इब्राहिम, बृजभूषण दूबे सुनील कुमार, महेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *