Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > बाढ़ राहत सामग्री लेने से इनकार करने वाले लोगों से मिले पूर्व विधायक

बाढ़ राहत सामग्री लेने से इनकार करने वाले लोगों से मिले पूर्व विधायक

मोहम्मद अशफाक

समस्याओं को सुनते हुए निराकरण करने क दिलाया भरोसा
मौके पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी रहे मौजूद
डुमरियागंज ( सिद्धार्थ नगर)। विधानसभा डुमरियागंज के अंतर्गत ग्राम पेड़रियाजीत में ग्राम वासियों द्वारा बांध न बनने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए बाढ़ राहत सामग्री को न लेकर बहिष्कार किया जा रहा था। ग्राम वासियों की मांग थी के प्रतिवर्ष बाढ़ की वजह से तमाम गांव के लोग बुरी तरह परेशान व बेहाल हो जाते हैं और फसल बर्बाद हो जाता है। जिसको लेकर बांध मरम्मत व निर्माण की आवश्यकता है। बांध निर्माण को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जाती है। जिसकी वजह से गांव में पानी आ जाता है। राहत कार्य में बहिष्कार की सूचना मिलने पर डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पेडरियाजीत गांव में पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया तथा समस्याओं को सुनते हुए शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलादार डुमरियागंज अरुण कुमार वर्मा ,नायब तहसीलदार आनंद कुमार ओझा ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा,प्रधान संघ अध्यक्ष भनवापुर लालजी शुक्ला,प्रधान संघ अध्यक्ष डुमरियागंज दिलीप पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों को समझाकर आश्वस्त किया गया और बताया गया कि राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा कुछ धन अवमुक्त हो चुका है। जिससे बांध के एक पार्ट का कार्य भी हुआ है और प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द बंधे का कार्य पूर्ण रूप से पूरा किया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बाढ़ से तमाम गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिसके लिए राहत कार्य पहुंचाया जा रहा है पीड़ित परिवारों की सूची बनाई जा चुकी है जिसका लाभ उन्हें शीघ्र मिल जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार आपकी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मंशा है कि बाढ़ राहत कार्य में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। प्रत्येक परिवारों को सरकारी लाभ मिल जाए। समझाने बुझाने के बाद सभी ग्रामवासी पूर्णतः सहमत एवं संतुष्ट नज़र आये। किसी भी प्रकार का विरोधाभास नही देखने को मिला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ग्रामवासी बाढ़ राहत सामग्री अब लेने के लिए तैयार हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *