Home > पूर्वी उ०प्र० > पिछड़े व अति दलित के लिए शिक्षा कार्य शुरू सुखपुरा

पिछड़े व अति दलित के लिए शिक्षा कार्य शुरू सुखपुरा

सुखपुरा(बलिया)-स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा कुम्हिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यदाई संस्था सेवा भारती द्वारा समाज के पिछड़े व अति दलितों के नौनिहालों को बाबू बैजनाथ सिंह बाल संस्कार केंद्र द्वारा शिक्षा ग्रहण कराया जा रहा है।सेवा भारती द्वारा पढ़ रहे छात्रों को शनिवार की शाम ड्रेस वितरित किया गया।डा.स्वस्तिका पाण्डेय व सेवा भारती के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र सिंह तथा डा.राम कृष्ण उपाध्याय द्वारा संयुक्त रुप से बच्चों को ड्रेस प्रदान किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा.स्वस्तिका पाण्डेय ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।ड्रेस में स्वेटर,टोपी व जूता पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।ग्रामीणों ने सेवा भारती के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सेवा भारती के द्वारा किया जा रहा है यह कार्य समाज के पिछड़े लोगों के नौनिहालों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।बच्चों के भविष्य के लिए उनकी प्राथमिक शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है।इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा.स्वस्तिका पांडेय ने कहा कि सेवा भारती द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम समाज के पिछड़े व बंचित लोगों के बच्चों के उत्थान में सहायक होगा। जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि सेवा भारती का लक्ष्य लोगों की सेवा मात्र है।श्री सिंह ने कहा कि सेवा भारती का लक्ष्य है भारत के समस्त क्षेत्रों को मुख्यधारा में जोड़ना।शिक्षिका बेबी ग्राम सभा के छोटे बच्चों को इकठ्ठा कर प्रति दिन शिक्षित करने का कार्य करती हैं।अजय सिंह,शंकर दानी,विप्लव सिंह,सदानन्द सिंह,राजमंगल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *