Home > पूर्वी उ०प्र० > जिला अधिकारी ने लिया अलाव जलाने की व्यवस्था का जायजा

जिला अधिकारी ने लिया अलाव जलाने की व्यवस्था का जायजा

बलिया | शीतलहर व ठंड के प्रकोप से गरीब ,असहाय निर्धन व बेसहारा लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य जनपद में जलाए जा रहे अलावो की व्यवस्था व रैन बसेरे का जिला अधिकारी श्री भवानी सिंह खंगारोत ने शुक्रवार को रात्रि में औचक निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने बस स्टॉप ,रेलवे स्टेशन व बालेश्वर मंदिर में जाकर के जलाए जा रहे अलावों की व्यवस्था देखी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए की भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे- बस स्टॉप ,रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल ,चित्तू पांडे चौराहा आदि स्थानों पर अलाव की जलाने की निर्बाध रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी । उन्होंने बस स्टॉप पर चलाए जा रहे रैन बसेरे में मौजूद लोग से उनके रहने व पानी आदि की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल की। वहां पर जो कर्मचारी लगाए गए हैं उनसे भी उन्होंने मुकम्मल तौर पर ड्यूटी करने के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी के रात्रि भ्रमण के कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंघल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा खासतौर से मौजूद है । आपको बताते चलें कि जनपद में शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए पहले चरण में 33 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई थी ,जिसमें 30 लाख के कंबल खरीदकर तहसीलों को भेजे गए तथा रू 50 हजार प्रति तहसील अलाव जलाने के लिए भेजा गया है ।अपर जिलाधिकारी ने बताया की बलिया तहसील में 1319 व अन्य तहसीलों में 11-11 सौ कम्बल भेजे गए हैं। जिनका वितरण भी करा दिया गया है। उन्होंने बताया 33 लाख रुपए की धनराशि किस्त और प्राप्त हुई है जिसमें 30 लाख के कम्बल आज आ रहे हैं और ₹50 हजार प्रति तहसील अलाव जलाने के लिए और भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *