Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम पंचायत विरेपुर क्षेत्र के वीरेपुर हाईवे से बाबा कुटी तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क मार्ग गड्ढा युक्त

ग्राम पंचायत विरेपुर क्षेत्र के वीरेपुर हाईवे से बाबा कुटी तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क मार्ग गड्ढा युक्त

अवध की आवाज ब्यूरो
गोंडा। ग्राम पंचायत विरेपुर क्षेत्र के मुख्य मार्ग अर्थात वीरेपुर हाईवे से बाबा कुटी तक लगभग 2 किलोमीटर की दूरी बिल्कुल गड्ढा युक्त है जबकि किसान भाइयों का इस समय गन्ना के विक्रय करने का मौसम चल रहा है रास्ता ठीक ना होने की वजह से कई बार गन्ने से लदी ट्राली पलटी जाती है जिससे किसान भाइयों को अपना व्यवसाय करने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस तरह किसान भाइयों की परेशानी को मद्दे नजर रखते हुए इस रास्ते को बनवाया जाए जिससे किसान भाइयों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। जबकि इस मार्ग से कई ग्राम सभा के लोगों का आना जाना है प्रतिदिन लगभग 3 से 5000 आदमी लोगों का इस मार्ग से आना जाना होता है मार्ग अत्यधिक गड्ढा युक्त होने से आने जाने वाले राहगीरों को बहुत होती है परेशानी परंतु क्या करें इसके बारे में ग्राम सभा वीरेपुर के प्रधान रघुराज वर्मा कई बार इस मार्ग को बनाने के लिए सांसद ,, विधायक लोगों से बात भी किया।
विधायक से बात भी किया लेकिन किसी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं मिला लोगों को आश्वासन देकर के संतुष्टि प्रदान की जबकि मार्ग में आए दिन दो पहिया,चार पहिए में एक्सीडेंट होता रहता है जिससे राहगीरों को कठिन समस्याओं से गुजरना पड़ता है।
जबकि बीजेपी शासन वर्तमान में है मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय योगी जी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश को मैं गड्ढा मुक्त कर दूंगा लेकिन यह कोरी पेपर बाजी ही रहा वक्तव्य के रूप में असलियत रूप में मनकापुर ब्लॉक के ग्राम सभा बीरेपुर क्षेत्र मैं जो कि वीरेपुर हाईवे से लगभग 2 किलोमीटर रास्ता जो कि बाबा कुटी तक जाता है इस मार्ग से पास पड़ोस के ग्रामसभा जैसे हरना टायर महेवा गोपाल आदि कई ग्राम सभाओं के लोग इसी मार्ग से दो पहिया,चार पहिया वाहनों से गुजरते हैं और बहुत से लोग साइकिल व पैदल से भी जाते हैं,इस मार्ग का निर्माण कार्य बहुत ही अति आवश्यक है क्योंकि यह रास्ता कई ग्राम सभाओं को जोड़ता है इसलिए शासन प्रशासन को इस मार्ग को पुनः जीर्णोद्धार के रूप में सुविधा मुहैया कराना चाहिए जिससे यहां क्षेत्रीय लोग जो कि इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं। यह मार्ग वीरेपुर होते हुए हरना टायर, वजीरगंज के मार्ग को यह जोड़ता है इसलिए इस मार्ग का निर्माण कार्य अति आवश्यक है।
आप लोगों को बताते चलें कि ग्राम प्रधान बीरेपुर के प्रधान रघुराज वर्मा ने बताया कि यह रास्ता कई ग्राम सभाओं को जोड़ता है प्रतिदिन हजारों राहगीर लोग इस मार्ग से पैदल वा दो पहिया व चार पहिया वाहनों से गुजरते हैं मार्ग टूटा फूटा होने से लोगों को आने जाने में बहुत ही परेशानी होती है। इसलिए शासन सत्ता से अनुरोध है कि इस मार्ग को पुनः बनवाया जाए जिससे आने जाने वाले किसान भाइयों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *