Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > स्वच्छ्ता अभियान के तहत विधायक गौरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत के प्रांगण का किया साफ़ सफाई

स्वच्छ्ता अभियान के तहत विधायक गौरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत के प्रांगण का किया साफ़ सफाई

मोहम्मद खालिद
खोडारे गोण्डा:प्रधानमन्त्री मोदी जी के आवाहन पर पुरे भारत में चलाए जा रहे स्वछता अभियान के तहत गौरा विधान सभा में विधायक गौरा प्रभात वर्मा ने सोमवार को सुबह पहुच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुककन पुर के प्रागण में फावड़ा चलाकर सफाई किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माननिय प्रधानमन्त्री द्वारा पन्द्रह सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्च्छता अभियान पुरे भारत वर्ष में चलाया जारहा जिसके क्रम में हमारे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनजोत में साफ़ सफाई किया है । जिसका उद्देश्य साफ़ सफाई करके गन्दगी खत्म करके स्वच्छ भारत बनाना है । इसमें सभी लोगो को नवयुवक ,प्रबुद्ध जन ,समाज सेवी ,अधिकारी कर्मचारी वर्ग तथा जन प्रतिनिधियो को शामिल होकर इस मिशन को पूरा करना है । इसके ततपश्चात समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किए जिसमे भवन के ऊपर दूसरे फ्लोर में जाते समय गन्दगी देखकर नाराज होकर स्वास्थ्य अधिकारी को साफ़ सफाई रखने का हिदायत दिया और दूसरे मंजिल पर स्थित ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के ऑफिस पर ताला लगा था।  और चिकित्सक ओपीडी पर ताला लगा था । कार्यालय भी बन्द था चिकित्सा अधीक्षक नही थे । स्वास्थ्यकर्मी बताए कि लखनऊ मीटिंग में गए है । एक ओपीडी में डा0 इम्तियाज के जिम्मा पूरा अस्पताल चल रहा था । मरीजो की ताता लगा था फार्माशिष्ट अपने आफिस में उपस्थित थे और मरीजो को पर्ची काटने वाले पद पर कोई तैनात नही था इस कार्य को फोर्थ क्लास का व्यक्ति कर रहा था और इण्डिया मार्का नल न होने की बात उपस्थित कर्मचारियो ने विधायक से कही जिसके लिए विधायक ने हैण्ड पम्प लगवाने का आश्वाशन दिया और स्टॉप की कमी से भी विधायक को अवगत कराया गया विधायक को इसके पहले निरीक्षण में एक कर्मचारी पर आशा कर्मियो से सुबिधा शुल्क लेने की शिकायत मिली थी तो उस कर्मी की तलास थी । जो उस समय नही था इसके लिए एन आर एच एम् के बाबू रोहित को सुधार कराने की हिदायत दी और सामुदायिक स्वाश्थ्य केंद्र को पेंटिग करवाने का निर्देश दिया । इस अवसर पर विक्रम वर्मा , विन्देश्वरी वर्मा ,एड़ियो पंचायत अवध नरेश द्विवेदी सहित अधिकाँश कार्यकर्ता ,स्वास्थ्य कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *