Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इटियाथोक पुलिस की दरिया दिली ,एक गरीब महिला को दिया कपड़े व अन्य सामग्री।

इटियाथोक पुलिस की दरिया दिली ,एक गरीब महिला को दिया कपड़े व अन्य सामग्री।

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। यूं तो, पुलिस का क्रूर चेहरा किसी से छुपा नहीं है, जिसकी बानगी फिल्मों से लेकर रियल लाइफ में आपको अक्सर दिखाई पड़ जाएंगे।वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं,जिनकी लोग मिशाल दिया करते है। जो सिर्फ अपनी ड्यूटी के अलावा मानवता को अपना फर्ज समझते हैं।ऐसा ही एक मामला इटियाथोक कोतवाली में ड्यूटी कर रहे दो आरक्षियों से जुड़ा है। जो, न सिर्फ थाना क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी के साथ, अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, बल्कि गरीब व बेसहारा लोगों के सहारा भी बन रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बीट संख्या 4 में कार्यरत हेड कांस्टेबल शंभू तिवारी व चन्द्र भान सरोज तथा कांस्टेबल कुश हर यादव ने दलपत पुर निवासी एक अति गरीब महिला परिवार की ग़रीबी को देखते हुए उस परिवार को कपड़े व अन्य सामग्री देकर सहारा देने का एक छोटा सा प्रयास किया ।यह गरीब महिला मुफलिसी में अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है । पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा क्षेत्र में हो रही है ।वहीं यदि क्षेत्र में यदि ऐसा कोई गरीब महिला परिवार होगा उसकी मदद की जाएंगी यह बाते पुलिस कर्मियों ने कही है । जहां एक तरफ पुलिस की छवि हमेशा नकारात्मक होती है वहीं पुलिस के द्वारा कुछ नेक कार्य भी किए जाते है उसका यह एक अच्छा उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *