Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > समाज कल्याण मंत्री को अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

समाज कल्याण मंत्री को अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

सुनील कुमार गौंड
मनकापुर गोण्डा:- माध्यमिक अंशकालिक अनुदेशको ने जिला उपाध्यक्ष प्रभाकर सिंह की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मन्त्री रमापति शास्त्री के काफिले को रोककर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में अंशकालिक अनुदेशको ने मानदेय के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृत रू17000 का भुगतान। मार्च 2017 से जल्द से जल्द कराने,पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशको का स्वतः नवीनीकरण तथा 11 माह 29 दिन का मानदेय दिये जाने,अंशकालिक अनुदेशको के कार्यरत विद्यालयो में यदि किन्ही कारणवश छात्र संख्या 100 से कम हो जाती है तो उन अनुदेशको को दूसरे विद्यालय में जहा छात्र संख्या 100 से अधिक हो स्थान्तरित किए जाने,अनुदेशको की नियुक्ति उनके गृह ब्लॉक या आसपास में किये जाने की मॉंग की है। इस बाबत मंत्री रमापति शास्त्री ने अनुदेशको को आश्वाशन देते सभी अनुदेशको को लखनऊ आने की बात कही।उन्होंने कि संबंधित मंत्रियों के समक्ष उक्त समस्याओं को अवगत कराकर मामले का निस्तारण किया जायेगा।इस मौके पर पूजा मनमोहिनी,जिला अध्यक्ष वैभव सिंह,स्वदेश मिश्रा,दिलीप,अमित,आशुतोष, पांडेय,दुर्गेश सिंह,वंशीलाल यादव राजेश कुमार,घनश्याम मौर्या,राम मूरत राहुल यादव,बीपी वर्मा,नवनीत श्रीवास्तव, राम गोपाल वर्मा, संगीता,संतोष वर्मा,सचिन सिंह, इन्द्रमणि तिवारी,आनन्द वर्मा, प्रतिभा पाण्डे, कुमुद सिंह, कविता पाण्डेय, कुसुम, मोनिका मिश्रा, सुमन, ज्योतिषना, ललिता,बबीता सहित सैकड़ो अनुदेशक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *