Home > स्थानीय समाचार > आईएमए भवन में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

आईएमए भवन में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

लखनऊ | आईएमए भवन में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसमें स्कूली छात्र एवम छात्राओं ने इस वर्ष की थीम यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एम एल बी भट्ट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे, एवं श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर लखनऊ विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थी । महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है हमारा शरीर एक मंदिर है जिसमें आत्मा का वास होता है इस मंदिर को कभी भी गंदा एवं खराब नहीं रखना चाहिए इंसान को सब सबसे बड़ी दौलत उसका शरीर और उसका स्वास्थ होता है हम वास्तविक रूप से तभी स्वस्थ होते हैं जब हम स्वयं को मानसिक भौतिक भावनात्मक आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्तर पर स्वस्थ अनुभव करते हैं आजकल की आपाधापी एवम भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास बिल्कुल भी समय नहीं रहता है इसलिए आवश्यकता है कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक होने के साथ-साथ समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहें इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित 7 अप्रैल को हर वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है हम सभी को अपने स्वस्थ जीवन के प्रति जागरुक होने के लिए प्रेरित करता है। महापौर ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ सूर्यकांत, सचिव जे डी रावत, डॉ० पी के गुप्ता, डॉ० एम ए खान, डॉ० वी एन पुरी समेत अनेक डॉक्टर्स एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *