Home > अवध क्षेत्र > जल्द ही शहर के युवाओ को मिलेगा रोजगार

जल्द ही शहर के युवाओ को मिलेगा रोजगार

नितिन गडकरी करेंगे सेवा का उद्घाटन
हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर, अब जल्द ही शहर के युवाओं को रोजगार मिलेगा। शहर में जल्द ही आम जनता को सडकों पर राहत पहुंचाने के उददेश्य से बाईक सेवा की नई शुरूआत की जायेगी। खास बात यह कि यह अवसर युवको के लिए ही नही बल्कि उन युवतियों के लिए भी होगा जो कुछ करना चाहती है। साथ ही इस सेवा में एक अन्य व्यवस्था भी है जिसमें व्यक्ति अपने पैसे से कम्पनी में बाइक भी लगा सकता है जिसकी बीमा से लेकर मेंटीनेन्स तक की जिम्मेदारी कम्पनी की ही होगी और एक निश्चित रकत प्रति माह इन्वेस्टर के खाते में आयेगी।
बाईक बोट टैक्सी पर एक सेमिनार का आयोजन निरंकारी गेस्ट हाउस फजलगंज में सम्पन्न हुआ, जिसमें बडी मात्रा में लोगो की उपस्थित के बीच जनता के लिए बाईकबोट सेवा के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कम्पनी के सीएमडी संजय भाटी ने बताया कि कानपुर नगर में प्रतिदिन यातायात की समस्या बढती जा रही है, ऐसे में शहरवासियों को सुलभ यात्रा के उददेश्य से बाईक बोट सेवा की शुरूआत होने जा रही है बताया कि इस सेवा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जा रहा है। इस सेवा के अंतर्गत युवाओं को रोजगार मिलगा जिसमें प्रतिमाह उन्हे 9 हजार रू0 से अधिक वेतन दिया जायेगा। उन्होने बताया कि इसके साथ ही जो लोग कम्पनी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है उन्हे 62.100 बाईक के रूप में कम्पनी में डिपाजिट करना होगा जिसपर उन्हे प्रतिमाह 9 हजार 5सौ रू0 महीना प्राप्त होगा। यह भी बताया कि बाईक का बीता तथा मेंटीनेंस भी कम्पनी का होगा। इस सेखा में खास यह कि महिलाओं के लिए महिला ड्राइवर का चयन किया जा रहा है साथ ही बाईक सवार यात्री को एक पानी की बोतल व नैकपिन भी दी जायेगी व महिलाओं को उचित सुरक्षा मिलेगी। इस अवसर पर अतुल सिंह, सुमित कश्यप, राम बहादुर, नितिन, निलेश सहित तमाम युवक युवतियां उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *