Home > पूर्वी उ०प्र० > चोरी कर ले जारहे कार संग दो गिरफ्तार ,जेल दोहरिघाट

चोरी कर ले जारहे कार संग दो गिरफ्तार ,जेल दोहरिघाट

दोहरिघाट(मऊ)- स्थानीय थाना क्षेत्र के बसियाराम मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर चोरी कर लें जा रहे महिन्द्रा कार व अस्लो के संग बिहार प्रान्त निवासी रवि कुमार पुत्र बनारस व सुबास कुमार पुत्र कपिलदेव को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर 3:35 पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर उक्त थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को मुखबीरो द्वारा सूचना मिला कि कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति महिन्द्रा LUV 100NXT से मधुबन के तरफ से किसी अपराधी घटनाओं के फिराक में दोहरिघाट के तरफ जा रहे है।मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस ने गोलबंदी कर थाना प्रभारी निरीक्षक अपने मय हमराहियों के साथ व मऊ स्वाट टीम द्वितीय एक होकर बसियाराम मोड के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया कि कुछ ही देर बाद मुखबीरो द्वारा बताए गए निसान देहीं पर गाड़ी को रूकवाया गया, थोड़ा स्लों करके भागने की कोशिश कर रहा था कि पुलिस ने तुरंत मौके पर ही गाड़ी समेत दोनों को गिरफ्तार कर लिया।जामा तलाशी मे इनके पास से महिन्द्रा कार,एक अदद315 बोर कट्टा, एक अदद खोखा, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व नसें की दवा बरामद हुआ।पूछताछ में बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में हम लोग यह कार्य करते हैं।रास्ते में गाड़ियों से लिफ्ट मांगकर बैठ जाते है और किसी माध्यम से गाड़ी चालक को नसें की दवा खिलाकर बेहोस कर सुनसान जगह पर गाड़ी से उतारकर गाड़ी लेकर फरार होते है।जिसमें से एक रवि कुमार निवासी देवधी थाना तरया जनपद छपरा बिहार वांछित था जो थाना धुरूवा जनपद राँची 20000 रू.का इनामी बदमाश है।वहीं दूसरा सुबास कुमार निवासी दाउदपुर जनपद छपरा बिहार का रहने वाला है।पुलिस ने संबंधित धारा में शुक्रवार की सुबह जेल भेज दिया।पुलिस के इस कार्य से खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने 5000 रू. नकदी इनाम से पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *