Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जिला अधिकारी महोदय यह है आपका गोंडा जिले के एलबीएस कॉलेज से रोडवेज बस अड्डे की सड़क की रात की रोड लाइट की हालत

जिला अधिकारी महोदय यह है आपका गोंडा जिले के एलबीएस कॉलेज से रोडवेज बस अड्डे की सड़क की रात की रोड लाइट की हालत

गोंडा। तथाकथित व्यवस्था को देखते हुए जनपद गोंडा में एलबीएस कॉलेज चौराहा से होते हुए रोडवेज बस अड्डे आने के लिए सायंकाल सूर्य अस्त होने के पश्चात मार्ग में पूरा अंधकार रहता है रोड लाईट की बिल्कुल व्यवस्था नहीं बस अड्डे तक पूरा अंधकार रास्ता रहता है बस अड्डे पर पहुंचने पर रोशनी दिखती है इस तरह से मार्ग में अंधकार होने से मार्ग दुर्घटना व चोरी को अंजाम दिया जा सकता है इस तरह से गोंडा प्रशासन इस व्यवस्था से अभी तक अनजान क्यों है।
इस तरह से आप लोगों को बताते चलें कि एलबीएस कॉलेज चौराहे से होते हुए अदम गोंडवी के पिछले मार्ग से होते हुए रोडवेज बस अड्डे तक शाम 7:00 बजे से पूरा अंधकार में रहता है जिससे अराजक तत्वों को वहां पर पनाह मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सकताहै इस तरह से जिले के प्रशासन, प्रशासक को इस अंधकार में मार्ग को रोशनी में परिवर्तित करना चाहिए यह अति आवश्यक है नहीं तो किसी न किसी दिन बड़े अनहोनी घटना घटित हो सकती है। इस प्रकार से आगे बताते चलें की रोड पर रोडवेज बस अड्डे से बहराइच रोड होते हुए जानकीनगर मार्ग पर भी सड़क गड्ढा युक्त और रोड लाइट की व्यवस्था इस मार्ग पर भी नहीं है। यह माजरा है जानकीनगर के मुख्य मार्ग का है सूर्य अस्त होने के पश्चात रोड लाइट नहीं जलाई जाती है मार्ग बिल्कुल अंधेरा युक्त रहता है राहगीर आने जाने वालों को बहुत होती है परेशानी आए दिन इस रास्ते पर दुर्घटनाएं एक्सीडेंट होते रहते हैं फिर भी प्रशासन इस पर मौन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *