Home > पूर्वी उ०प्र० > पेयजल के संकट को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

पेयजल के संकट को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

ब्यूरो हलिया। आसमान से आग जैसे दहकते 44 के तापमान में लालगंज बाजार की जलापूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। राजमार्ग 7की पटरी चौड़ीकरण निर्माण के दौरान जलापूर्ति करने वाली जल निगम की पाइप लाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके चलते बाजार में पेयजल का संकट गहरा गया है। बाजारवासियों ने क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की मांग को लेकर खराब पड़े हैंडपंप के पास हाथ में डब्बे लेकर सोमवार को प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए। हालांकि एक घंटे बाद आसपास के लोगों के समझाने पर लोग शांत हुए और चेतावनी दी कि अगर जल्द पाइप लाइन को दुरुस्त कराकर पानी आपूर्ति चालू नहीं किया गया तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। दस दिनों से क्षतिग्रस्त पाइप के मरम्मत नहीं होने से जलनिगम का पानी सड़क की पटरी पर बह जा रहा है। जिसके चलते जलापूर्ति बाधित है। इस तपती गर्मी में पेयजल प्रमुख समस्या बाजार की बनी हुई है। कहने को थोड़ी बहुत जलापूर्ति हो रही है लेकिन वह न के बराबर है। बता दें इस क्षतिग्रस्त पाइप के मरम्मत करने का आदेश संपूर्ण समाधान दिवस में दिया गया था। इस समस्या की सुनवाई करते हुए एडीएम एमए अंसारी ने जलनिगम अधिशासी अभियंता को तीन दिन के अंदर मरम्मत कराने का आदेश दिए थे लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। बाजार वासियों की प्रमुख समस्या को अनसुनी होने पर बाजार के लोग नाराज होकर सड़क की पटरी पर हाथ में डब्बे लेकर विरोध प्रदर्शन करने को विवश हो गए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बनारसी, लल्लन पांडेय, रामसागर, पप्पू केशरवानी, श्यामसुंदर, लाखन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *