Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नवरात्र व रमजान को लेकर सज गई दुकानें खरीदारी के लिए पहुंच रहे लोग

नवरात्र व रमजान को लेकर सज गई दुकानें खरीदारी के लिए पहुंच रहे लोग

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। इटियाथोक में वर्तमान में चल रहे चैत्र नवरात्र और रमजान को लेकर क्षेत्र के बाजारों में पूजा सामग्री और व्रत के सामान सहित रमजान में उपयोग होने वाले खाद्य सामग्रियों की दुकानें सज गई है। सुबह से लेकर शाम तक इन दुकानों पर पहुंचे लोगों द्वारा जरूरी सामानों की खरीददारी हो रही है। रमजान माह को लेकर बाजारों में दुकानों पर खानपान के सामान हर दिन सज रहे है और लोग खरीद रहे है। गोंडा जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के अनेक बाजारों सहित चौक चौराहों पर नवरात्र व रमजान को लेकर दुकानें लगाई जा रही है, साथ ही पूजन सामग्री और प्रसाद आदि के लिए मंदिर प्रांगणों में अलग से अस्थाई दुकाने लग रही है। यही कस्बा इटियाथोक सहित अन्य बाजारों में रात क‌र्फ्यूु लागू होने से पहले लोगों द्वारा जरूरी खरीददारी कर ली जा रही है। नवरात्र को लेकर मुख्य रूप से लोग माता की चुनरी, पूजा सामग्री, व्रत का सामान, नारियल आदि की खरीदारी कर रहे है उधर रमजान को लेकर लोग सिवई और अन्य जरूरी चीजें भी खरीद रहे है। वहीं नवरात्र और रमजान के चलते फलों के दामों में एकाएक तेजी दर्ज की गई है जिस वजह लोग परेशान भी है। इटियाथोक मुख्य बाजार सहित सादाशिव, जवाहर नगर, खरिहा, बाबागंज, में ह नौ न, बहलोलपुर, लखनीपुर, महराजगंज आदि जगहों पर ऐसी अनेक दुकाने लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *