Home > राष्ट्रीय समाचार > ज्येष्ठ के बड़े मंगलवार पर भक्ति में डूबा पहले छोटी काशी नाम से विख्यात बलरामपुर –

ज्येष्ठ के बड़े मंगलवार पर भक्ति में डूबा पहले छोटी काशी नाम से विख्यात बलरामपुर –

रिपोर्टर संदीप सक्सेना
बलरामपुर-जयेष्ठ के बड़े मंगलवार पर बलरामपुर शहर पूरी तरीके से भक्ति में डूबा रहा,जगह जगह श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी,शर्बत,भंडारे का आयोजन किया और प्रसाद वितरण किया,सब्जी मंडी के पास पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा,सदर विधायक पलटू राम ने भण्डारे में पहुचकर प्रसाद ग्रहण किया और वितरित भी किया,वही धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने काली माई थान के समीप भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजन करने के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू किया जो देर शाम तक चलता रहा वही भगवतीगंज में रवि टेंट हाउस द्वारा भी भण्डारे का आयोजन किया जंहा भक्तो ने जी भर कर प्रसाद चखा।
नगरपालिका चैयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली भी अपने समर्थकों के साथ शहर में जगह जगह चल रहे भण्डारे और प्रसाद वितरण में भाग लिया और प्रसाद भी वितरित किया,नगर के प्रमुख मन्दिर झारखंडी और रानी तालाब के मंदिर पर भी भक्तो द्वारा भण्डारो का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा।
नगर के हर प्रमुख रास्तो,गलियों,चौराहों पर दोपहर से ही भक्ति रस में डूबे संगीत के बीच श्रधालुओ और भक्तो ने जी भर कर प्रसाद ग्रहण किया और देर शाम तक ये कार्यक्रम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *