Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर मे सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होगा ‘‘परिवार कल्याण नियत सेवा दिवस’’

बलरामपुर मे सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होगा ‘‘परिवार कल्याण नियत सेवा दिवस’’

इकबाल खान
बलरामपुर । एक सार्थक कल की शुरूआत के लिए परिवार नियोजन महत्वपूर्ण कड़ी है। कोई भी दम्पत्ति परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर परिवार की बेहतर प्लानिंग कर सकता है। परिवार में बच्चों का जन्म लेना, चांस से नहीं बल्कि च्वाइस से हो इसीलिए स्वास्थ्य विभाग समय समय पर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार कल्याण नियत सेवा दिवस का आयोजन करता है।
डा. घनश्याम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्र्तगत मार्च माह में संयुक्त जिला चिकित्सालय सहित 10 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 17 परिवार कल्याण नियत सेवा दिवसों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिला पुरूष नसबंदी करने के साथ साथ निरोध, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली आदि का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। माह भर आयोजित होने वाले सेवा दिवसों में नसबंदी के लिए डा. अरूण कुमार, डा. पी.के. मिश्रा, डा. आर.पी. मिश्रा, डा. माही कीर्ति, डा. आर.के. सिंह और सहायक स्टाफ विमला, लीलावती, विजयपाल, सरिता, सावित्री व सुमन की तैनाती अलग अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर की गई है। सीएमओ ने बताया कि सेवा दिवस का आयोजन 01 व 29 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज, 5 व 19 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा, 7 व 26 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार, 8 व 23 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलरामपुर, 11 व 25 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसड़ी, 12 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैण्डास बुजुर्ग, 13 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला, 14 व 28 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर, 18 व 27 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा, में होगा। इसके अलावा जिला महिला चिकित्सालय में प्रत्येक दिन महिला नसबंदी की सेवा उपलब्ध रहेगी जबकि 25 मार्च को संयुक्त जिला चिकित्सालय में पुरूष नसबंदी सेवा का विशेष शिविर लगाया जाएगा। कोई भी दम्पत्ति, महिला या पुरूष सेवा दिवस में पहुंचकर लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *