Home > पूर्वी उ०प्र० > नेटवर्क की गड़बड़ी से भारत-पाक विवाद की न्यूज देखने से बंचित होने लगे हैं लोग

नेटवर्क की गड़बड़ी से भारत-पाक विवाद की न्यूज देखने से बंचित होने लगे हैं लोग

बिल्थरारोड (बलिया)। इस क्षेत्र में उपभोक्ता भारत दूर संचार विभाग से नेट वर्क से जहां त्रस्त हैं वहीं इस क्षेत्र में प्राईवेट कम्पनियों के नेट काफी खराब स्थिति में काम कर रहे हैं। भारत-पाक के बीच उपजे विवाद को हर उपभोक्ता पल-पल की खबर जानने को उत्सुक है। लोग अपने राष्ट्र की स्मिता बरकार रखने को लेकर पूरे देश के अन्दर लालायित हैं। लेकिन लगता है इन पर किसी का नियंत्रण नही रह गया है जो इस समय ऐसी महत्वपूर्ण खबरों को जानने से पीछे छोड़ दे रहे हैं। इसको लेकर आम लोगों में घोर गुस्सा व आक्रोश भरा है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि विद्युत अनापूर्ति के समय में जानबूझ कर जेनरेटर बन्द कर डीजल की चोरी करने में मशगूल रहते हैं। इसके कारण 4जी तो दूर रही 2जी की सेवा नही मिल पा रही है। जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित आला अफसरों से आम जनता ने उचित निदान के लिए ध्यानाकृष्ट किया है।
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *