Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ओस्टोपोरियोसिस जो मनुष्य के हड्डियों की बीमारी है उसके जांच हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन

ओस्टोपोरियोसिस जो मनुष्य के हड्डियों की बीमारी है उसके जांच हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन

iमोहम्मद मैनुद्दीन खान/आशीष वर्मा 

गोंडा :-आईटीआई हास्पिटल मनकापुर मे चैन्नई की प्रसिद्ध दवा कम्पनी टीटीके हेल्थकेयर लिमिटेड के तत्वावधान मे शुक्रवार को ओस्टोपोरियोसिस जो मनुष्य के हड्डियों की बीमारी है उसके जांच हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन करते हुये आईटीआई हास्पिटल के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा उदय कुमार विसेन ने कहा कि हम लोगों को 5210 का फार्मूला अपनाना चाहिये।

जिसमे पांच सर्विंग स्पून,फल एंव सब्जियां,दो घंटे टीवी व इंटरनेट का इस्तेमाल कम करना, एक घंटे व्यायाम तथा जीरो सुगर करने से हम ओस्टोपोरियोसिस बीमा से बंच सकते है। शिविर मे डा सुनीता रानी ने कहा की महिलाओ को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिये।शिविर मे 180 मरीजों के हड्डियों मे कैल्शियम की मात्रा व अन्य हड्डी से सम्बंधित अन्य बीमारियों का निशुल्क जांच किया गया।शिविर मे क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम शंकर तिवारी,प्रतिनिधि कौशलेन्द्र पांडेय,प्रेमकुमार यादव,,राजीव सक्सेना,डा आरती प्रसाद, कल्पना विशेन,आरके वर्मा,अफसाना आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *